बेतियाः पूर्वोत्तर मध्य रेलवे के जीएम ललित चंद्र द्विवेदीआज बगहा व वाल्मीकिनगर रेलवे स्टशनों का निरीक्षण करने पहुंचे.इस दौरान उन्होंने यात्री सुविधाओं के बाबत जानकारी ली और नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर हो रहे विद्युतीकरण के कार्यों का जायजा लिया.
निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने बगहा- गोरखपुर-मुजफ्फरपुर रेल खण्ड पर रद्द कीगई दर्जनों पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन सुचारू रूप से बहाल करने की मांग उठाई.जीएम ललित चंद्र द्विवेदी ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही गोरखपुर रेल जीएम से बात कर ट्रेनों का परिचालन शुरूकिया जाएगा.
क्या बोले महाप्रबंधक
वहीं, जीएम ने संवाददाताओं को यह भी बताया कि बगहा स्टेशन पर यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, जिसके तहत 40 करोड़ की लागत से रेल अंडर पास का निर्माण किया जाएगा. साथ हीवाल्मीकिनगर रेलवे स्टेशन को पर्यटक स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि जल्द ही नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड के दोहरीकरण का कार्य भी शुरू किया जाएगा.
काफी दिनों से बंद है परिचालन
मालूम हो कि तकरीबन एक साल से मुजफ्फरपुर-बगहा- गोरखपुर रेलखंड पर दर्जनों पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द है. जिस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.ऐसे में रेल विद्युतीकरण का कार्य काफी जोर शोर से चल रहा है.जीएम के दौरे के बाद शीघ्र ही रद्द ट्रेनों के पुनः परिचालन की संभावना जोर पकड़ने लगी है.