बेतिया: जिले के पिपरासी प्रखंड में दो अलग-अलग जगहों पर अजगर निकल आया. जिसके बाद अफरा तफरी मच गई. यहां बीडीओ कार्यालय और पीएचसी अस्पताल कैंपस में अजगर सांप निकला. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई.
अजगर को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ जुट गई. दोनों जगह ग्रामीणों के मदद से अजगर को पकड़ लिया गया. इसके बाद अजगर को वन विभाग को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ें: '21 दिसंबर को RJD के विरोध-प्रदर्शन के दौरान हुई लाठीचार्ज तो अंजाम ठीक नहीं होगा'
'रिहायशी इलाके में आ जाते हैं जानवर'
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में एक साथ दो अजगर सांप निकलने से लोगों में दहशत का माहौल हो गया है. वाल्मीकि टाइगर रिजर्व से वन्य जीव जंतु रिहायशी इलाकों में घुस जा रहे हैं. आये दिन गांव और शहर के क्षेत्रों में अजगर सहित कई अन्य जंगली जीव पकड़े जा रहे हैं.