बेतिया: जिले के लौरिया प्रखंड के कंधवलिया देवराज में सीएए और एनआरसी के विरोध में ग्रामीणों ने 350 मीटर लंबा तिरंगा हाथों में लेकर विरोध मार्च निकाला. इस विरोध मार्च में काफी संख्या में ग्रामीण शामिल रहे. वहीं, मार्च के दौरान सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
समाज में नफरत फैलाने का किया जा रहा काम
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि रैली का उद्देश्य समाज में सांप्रदायिकता सौहार्द को बरकरार रखना है. साथ ही कहा कि जिस तरह से समाज में नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है. उसके विरोध में तिरंगा रैली निकाली गई. ताकि लोगों को पता चल सके कि जिस तरह हिंदुस्तान में सदियों से दोनों समुदाय के लोग आपसी भाईचारा के साथ रहते आ रहे हैं. उस परंपरा को कोई तोड़ नहीं सकता है.
देश में विरोध प्रदर्शन जारी
वहीं, सीएए पर लोगों को एकमत करने के लिए एक तरफ सरकार लगातार प्रयास कर रही है. तो दूसरी तरफ सीएए के खिलाफ पूरे देश में लोगों का विरोध प्रदर्शन भी जारी है. इस कानून के विरोध में सभी धर्म के लोग आगे आ रहे हैं.