बेतिया: जिले के अलग-अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर्स में प्रवासियों का हंगामा देखने को मिल रहा है. बेतिया के हरिनगर और बगहा में भी व्यवस्थाओं की कमी को लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर्स पर जमकर हंगामा हुआ. बगहा में तो ऐसी नौबत आ गई कि पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा.
बुधवार को बगहा और रामनगर क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर कुव्यवस्था और बदइंतजामी को लेकर प्रवासियों ने प्रदर्शन किया. यहां रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत हरिनगर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखे गए लोग सड़क पर उतर आए. वहीं बगहा के डीएम अकैडमी में क्वॉरेंटाइन किये गए लोगों ने एनएच 727 को जाम कर दिया.
कुव्यवस्था से बढ़ रहा आक्रोश
क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर लोगों का आरोप है कि प्रशासन की तरफ से कोई मुकम्मल व्यवस्था नहीं की गई है. प्रदर्शन पर उतारू इन लोगों का कहना है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर न तो बिजली, पंखा का इंतजाम है, न ही साफ-सफाई की कोई व्यवस्था है. उन्हें गंदगी और बदबू के बीच रहना पड़ रहा है. यहां तक कि खाना पानी भी सही समय पर नहीं मिल रहा. फिलहाल पुलिस-प्रशासन ने लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया है.