बेतियाः नवरात्र में शिक्षकों की ट्रेनिंग कराने का शिक्षा विभाग ने फरमान जारी किया है. विभाग के इस निर्णय का जहां विपक्ष के नेता विरोध कर रहे हैं, वहीं शिक्षक भी विरोध कर रहे हैं. बेतिया में दर्जनों शिक्षकों ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया है कि शिक्षकों की ट्रेनिंग जो तय है, उसे दुर्गा पूजा के बाद करायी जाए. उनका कहना था कि दुर्गा पूजा के दौरान अधिकतर शिक्षक उपवास में रहते हैं.
इसे भी पढ़ेंः Giriraj Singh: 'दुर्गा पूजा में शिक्षकों की ट्रेनिंग दुर्भाग्यपूर्ण..' गिरिराज सिंह समेत BJP नेताओं ने राज्यपाल से की शिकायत
ट्रेनिंग के समय में बदलाव की मांगः शिक्षकों का कहना था कि सरकार ने इसके पहले रक्षाबंधन में भी छुट्टी रद्द करने का फरमान जारी किया था. अब नवरात्र में छुट्टी रद्द कर ट्रेनिंग कराने का फरमान जारी किया है, जो कहीं से जायज नहीं है. शिक्षक राहुल राज, सुनील तिवारी, जितेंद्र कुमार, रामप्रवेश गुप्ता, रविंद्र सिंह, प्रवीण कुमार सहित दर्जनों शिक्षकों ने बेतिया जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन दिया. ट्रेनिंग के टाइम पर सवाल उठाया है और इसमें बदलाव करने की मांग की है.
तुष्टिकरण करने का आरोपः ट्रेनिंग दुर्गा पूजा बाद हो यह सरकार से शिक्षकों ने मांग की है. शिक्षकों का कहना है- "हिन्दू धर्म में दुर्गा पूजा का विशेष महत्व है. ज्यादातर शिक्षक उपवास पर रहते हैं. उसमे सरकार खलल डाल रही है." शिक्षकों ने दबी जुबान से सरकार पर तुष्टिकरण करने का आरोप भी लगाया. उनका कहना था कि हिन्दुओं के पर्व को ही सरकार निशाना बना रही है.
क्या है मामला: बता दें की जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक दुर्गा पूजा का अवकाश पूर्व से घोषित है. फिर भी विभाग द्वारा 16 से 21 अक्टूबर तक शिक्षकों को आवासीय प्रशिक्षण में प्रतिनियोजित करने के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा अभियान पश्चिम चंपारण द्वारा पत्र निर्गत किया गया है. जिसे लेकर शिक्षकों में नाराजगी है.
इसे भी पढ़ें: Bihar School Holiday : रक्षाबंधन के दिन स्कूल खुले हैं.. छात्र नहीं पहुंचे, शिक्षक काली पट्टी बांधकर आदेश की प्रति जला रहे हैं
इसे भी पढ़ेंः 'इसमें बुराई क्या है?..' सरकारी विद्यालयों की छुट्टी कम करने के फैसले पर नीतीश कुमार ने की KK Pathak की तारीफ