बेतिया: प० चम्पारण में नागरिक प्रतिवाद मार्च निकाला गया. दिल्ली के जेएनयू में हुए हमले के खिलाफ यह प्रतिवाद मार्च सोआबाबू चौक से होते हुए समाहरणालय गेट पर पहुंचा, जहां नेताओं ने सभा को संबोधित किया. इस दौरान नेताओं ने कहा कि जब तक सरकार दोषियों को गिरफ्तार नहीं करती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.
'भय का माहौल पैदा कर रही है सरकार'
किसान महासभा के जिला संयोजक सुनील कुमार राव ने कहा कि जेएनयू समुदाय पर जान बूझकर हिंसा की गई. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पूरे देश के छात्रों में भय और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है.
जेएनयू हिंसा को लेकर युवा में आक्रोश
बता दें कि जेएनयू में रविवार रात को स्टूडेंट्स और टीचर्स पर नकाबपोश लोगों द्वारा किए गए हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश है. दिल्ली, बिहार यूपी सहित कई राज्यों में युवा कार्यकर्ता इस हिंसा को लेकर विरोध कर रहे है. वहीं, इस प्रदर्शन में अब बॉलिवुड हस्तियां भी शामिल हो गई है.