बेतिया(वाल्मीकिनगर): वाल्मीकिनगर गंडक बराज से पिछले पांच दिनों से जलस्तर में लगातार परिवर्तन हो रहा है. जिससे तराई क्षेत्रों में भी कटाव शुरू हो गया है. पिपरा पिपरासी तटबंध भी इसकी चपेट में है. लिहाजा इलाके के लोगों में भय व्याप्त हो गया है.
चंदरपुर में कटाव शुरू
वाल्मीकिनगर विधानसभा के गंडक पार चार प्रखंड पिपरासी, मधुबनी, भितहा और ठकराहा के 95 फीसदी पंचायतों की जीवन रक्षक कहे जाने वाले तटबंध पिपरा पिपरासी के चंदर पुर प्वाइंट पर कटाव तेजी से हो रहा है. जिससे प्रशासन के साथ-साथ सिचाई विभाग के कर्मियों की भी नींद उड़ गई है. बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है. विगत 2017 में इसी स्थान पर बंध के टूटने के कारण भितहा प्रखंड के साथ ठकराहा और उत्तर प्रदेश के दर्जनों गांव प्रभावित हुए थे.
ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त
बीडीओ दिनेश कुमार सिंह और सीओ शिवेन्द्र कुमार अपनी मौजूदगी में बचाव कार्य करवा रहे हैं. इस दौरान उन्हें ग्रामीणों के आक्रोश का भी सामना करना पड़ रहा है.