बेतिया: जिले में आगामी बिहार ग्राम पंचायत चुनाव 2021 के लिए प्रखंड प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी है. बीडीओ ने पत्र जारी कर मतदाता सूची को दुरुस्त करने को लेकर प्रखंड कर्मियों को निर्देश दिया है. नरकटियागंज प्रखंड कार्यालय द्वारा एक आदेश पत्र जारी किया गया है. पत्र के माध्यम से सभी पंचायत सचिव और जन सेवकों को निर्देशित किया गया है कि आगामी पंचायत चुनाव 2021के लिए मतदाता सूची की तैयारी वार्डवार विखंडन का कार्य किया जाएगा.
14 दिसम्बर से 28 दिसंबर तक मतदाता सूची का होगा विखंडन
बीडीओ सतीश कुमार ने सभी पंचायत सचिवों और जन सेवकों को निर्देशित किया गया है कि 14 दिसम्बर से 28 दिसंबर तक अपने अपने पंचायतों की मतदाता सूची का विखंडन कार्य पूरा करें. पत्र के माध्यम से कहा गया है कि सूची समयानुसार पूरा करके प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी को उपलब्ध कराएं.