बेतिया(नरकटियागंज): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की आधारशिला रख दी. इसको लेकर नरकटियागंज में काफी खुशी का माहौल है. वहीं तमाम हिन्दू संगठनों की ओर से हवन-यज्ञ और पूजा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर राम भक्तों ने 'जय श्री राम' के नाम का उद्घोष किया.
कई सालों के लंबे इंतजार के बाद मंदिर निर्माण की नींव रखे जाने से देशवासियों में काफी खुशी का माहौल है. देशभर के मंदिरों में पूजा-पाठ, हवन आदि चल रहे हैं. इसी क्रम में नरकटियागंज के ऐतिहासिक राम जानकी मंदिर में हवन पूजन आयोजित किया गया. यहां मौजूद लोग श्री राम नाम के जयकारे के साथ पूजन हवन करते नजर आए.
खुश नजर आए लोग
स्थानीय लोगों की मानें तो राम मंदिर के भूमिपूजन की खुशी में रामजानकी मंदिर में हवन-पूजन हो रहा है. जिसके बाद शाम को यहां दीप जलाए जाएंगे. साथ ही लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा.