बेतियाः बिहार के बेतिया में जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने अपने ऊपर दिए गए नीतीश कुमार के बयान पर पलटवार (PK Counter Attack on Nitish Kumar) किया है. पीके ने कहा है कि नीतीश कुमार पर उम्र का असर दिखने लगा है. नीतीश कुमार ने कहा कि मैं बीजेपी के एजेंडे काम कर रहा हूं और खुद बोल रहे हैं कि जेडीयू को कांग्रेस में विलय के लिए मैंने उन्हें कहा है. दोनों बात कैसे हो सकती है. अगर बीजेपी के लिए काम करूंगा तो कांग्रेस को मजबूत करने की बात मैं कैसे करूंगा.
ये भी पढ़ेंः 'प्रशांत किशोर ने 5 साल पहले JDU का कांग्रेस में विलय करने की सलाह दी थी', नीतीश का बड़ा बयान
नीतीश कुमार की घबड़ाहट बढ़ती जा रही हैः पीके ने कहा कि नीतीश कुमार बोलना कुछ चाहते हैं बोला कुछ और जाते हैं. उनपर उम्र का असर दिखने लगा है. राजनीति में वह अकेले पड़ गए हैं. आज वह ऐसे लोगों से घिर गए हैं जिन पर खुद उन्हें विश्वास नहीं है. ऐसे में उनकी घबड़ाहट बढ़ती जा रही है. उन्हें अकेले पड़ जाने की घबड़ाहट भी है. इसी घबड़ाहट में वह कुछ से कुछ बोल जा रहे हैं.
"नीतीश कुमार पर उम्र का असर दिखने लगा है. वह बोलना कुछ शुरू करते हैं और बोल कुछ जाते हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि मैं बीजेपी के एजेंडे काम कर रहा हूं और खुद बोल रहे हैं कि जेडीयू को कांग्रेस में विलय के लिए मैंने उन्हें कहा है. दोनों बात कैसे हो सकती है. वह घबराए हुए हैं. इसीलिए कुछ से कुछ बोल दे रहे हैं " - प्रशांत किशोर, संयोजक, जन सुराज
नीतीश कुमार ने कहा- पीके बीजेपी के एजेंडे पर काम कर रहेः सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर प्रशांत किशोर पर हमला (Nitish kumar Attacked On Prashant Kishor) बोला है. उन्होंने कहा कि वो बीजेपी के एजेंडे पर चल रहा है, उसे जो मन में आता है बोलता है. हम लोगों का इससे कोई लेना देना नहीं है, उसे जो बोलना है बोलने दीजिए. सीएम नीतीश ने ये भी साफ किया कि उन्होंने पीके को नहीं बुलाया था, वो खुद मिलने आया था. दरअसल हाल ही में प्रशांत किशोर ने कहा था कि नीतीश ने उन्हें एक बार फिर अपनी पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया था. इस दौरान नीतीश ने दावा किया कि, 'प्रशांत किशोर ने 5 साल पहले जेडीयू का कांग्रेस में विलय करने की सलाह दी थी, लेकिन हमने इसे ठुकरा दिया
'मैंने कोई ऑफर नहीं दिया' : नीतीश कुमार ने प्रशांत किशोर पर आरोप लगाया है कि वो कांग्रेस में जेडीयू का विलय कराना चाहते थे. नीतीश कुमार से जब सवाल पूछा गया कि प्रशांत किशोर ने कहा कि उन्हें पद का ऑफर दिया गया था. इस पर नीतीश कुमार ने कहा कि यह पूरी तरह गलत है. मैंने कोई ऑफर नहीं दिया. वो ऐसे ही बोलते रहते हैं. उनकी जो मर्जी बोलते रहें. वो तो जहां गए हैं, उसी के हिसाब से काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बोले प्रशांत किशोर- सत्य है.. 30 साल के लालू-नीतीश राज के बाद भी बिहार देश का सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य