बेतिया(वाल्मीकिनगर): पिपरासी प्रखंड स्थित बहरिस्थान गांव में आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका की बहाली के लिए मंगलवार का दिन निर्धारित किया गया था. लगातार तीन बार आम सभा में हंगामा होने के कारण इस दिन बहाली प्रक्रिया को पूरा करने के लिए मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई थी. वहीं, शांतिपूर्ण तरीके से बहाली प्रक्रिया पूरी करने के लिए थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुरूष और महिला पुलिस भी तैनात थे, लेकिन बहाली करने के लिए नियुक्त आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका के नहीं आने से बहाली नहीं हो सकी. इसको लेकर स्थानीय लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया.
पढ़ें: बेतिया : पार्षदों के हंगामे के कारण अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान टला, उपसभापति ने DM को सौंपा ज्ञापन
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के बावजूद नहीं पहुची पर्यवेक्षिका
ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सेविका की बहाली आम सभा के माध्यम से करनी थी. इसके लिए वार्ड के लोग एक बजे से ही आम सभा स्थल उच्च विद्यालय नैनहा के प्रांगण में पहुंचने लगे थे. वहीं, मजिस्ट्रेट सह भितहा बीडीओ पन्नेलाल और थानाध्यक्ष तीन बजे पहुंच गए. उक्त दोनों अधिकारी सात बजे तक पर्यवेक्षिका का इंतजार किये, लेकिन पर्यवेक्षिका के नहीं आने के कारण दोनों बिना बहाली प्रक्रिया के ही वापस लौट गए. ग्रामीणों ने बताया कि जब पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में पर्यवेक्षिका नहीं आई तो इसकी जांच कर कार्रवाई होनी चाहिए.
पढ़ें: बेतिया: सड़क निर्माण में अनियमितता देख भड़के प्रमुख, रोका कार्य
2007 से अटका है बहाली प्रक्रिया
ग्रामीणों ने बताया कि इस केंद्र पर 2007 से ही सेविका की बहाली अटकी हुई है. ग्रामीण धनजंय चौधरी, व्यास पांडेय, राजेंद्र बैठा, कंहैया बिंद, नागिना बिंद, शम्भू बिंद, कृष्णा गिरी आदि ने बताया कि प्रशासनिक चूक के कारण बहाली नहीं हो पाई है. इसके लिए अधिकारियों को जल्द दुबारा डेट निकाल कर बहाली प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए.
वहीं, बीडीओ ने बताया कि पर्यवेक्षिका के नहीं आने के कारण बहाली नहीं की जा सकी. बहाली प्रक्रिया पूरी करने से संबंधित सभी कागजात पर्यवेक्षिका के पास ही थे. इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जाएगी.