ETV Bharat / state

लापरवाही की हद! ऑटो में कैदी को छोड़कर सिपाही सड़क पर खा रहे भुजा-पकौड़ी

बेतिया के चनपटिया थाने की पुलिस ने लापरवाही का ऐसा नमूना पेश किया है कि जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे. पूरा मामला यह है कि पुलिस ने तीन वांरटी बदमाशों को ऑटो में अकेला छोड़कर चाट-पकौड़े का स्वाद लेने (Policeman Busy In Tasting Street Food In Bettiah ) लगे. गनीमत यह रही कि बदमाश फरार नहीं हुए. पढ़े पूरी खबर...

बेतिया पुलिस की लापरवाही
बेतिया पुलिस की लापरवाही
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 9:16 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में पुलिस की बड़ी लापरवाही (Negligence Of Bettiah Police) सामने आई है. जहां चनपटिया थाना की पुलिस ने तीन गिरफ्तार वारंटी बदमाश को पकड़ा और फिर उन्हें ऑटो में बिठाकर बेतिया के लिए रवाना कर दिया. बदमाशों के साथ ऑटो में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. नियमानुसार बदमाशों को सीधे तय ठिकाने लेकर जाने चाहिए थे लेकिन पुलिसकर्मियों को बीच रास्ते में चाट पकौड़े की दुकान दिख गई. फिर क्या था, पुलिसकर्मियों ने ऑटो रोक दिया और पकौड़े का स्वाद चखने लगे. इस दौरान बदमाश ऑटो में अकेले बैठे हुए थे.

यह भी पढ़ें: वैशाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कार सवार तीन हथियारबंद बदमाश गिरफ्तार

चनपटिया थाने के पास मात्र एक जीप: यह पूरा माजरा बेतिया के मुहर्रम चौक पर घटी है. ऑटो में पकड़े गए तीन वारंटी अकले बैठे हुए है. वहीं पुलिसकर्मी ठेले पर खड़े होकर चाट, पकौड़ा और भुजा खाने में व्यस्त है. गनीमत यह रही कि कोई भी अपराधी पुलिस को चकमा दे फरार नहीं हुआ. पुलिसकर्मी का कहना है कि चनपटिया थाना के पास मात्र एक जीप है, जो गश्ती में रहता हैं. जिसकी वजह से यह परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने बताया की चनपटिया थानाध्यक्ष ने एक ऑटो दिया है. इसी में पुलिस का काम चल रहा है.

यह भी पढ़ें: मधुबनी में हथियार के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार, लूट और फायरिंग मामले में थी तलाश

गिरफ्तार आरोपियों को होना है प्रस्तुत: ऑटो में तीन पकड़े गए तीन आरोपी, चार सिपाही, एक जमादार और एक ऑटो ड्राइवर मौजूद थे.बता दें की इन आरोपियों को ऑटो से बेतिया लाया जा रहा था. वहां से न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद उन्हें जेल भेजना था. इसी तरह लगभग 20 किमी दूरी तयकर ऑटो से गिरफ्तार आरोपियों को चनपटिया से बेतिया लाया जाता हैं. ऐसे में ऐसी लापरवाही किसी बड़ी घटना का कारण बन सकती है. बिहार पुलिस की ऐसी दुर्दशा के बावजूद सरकार लॉ एंड आर्डर को लेकर तमाम तरह की दावे करते नजर आती है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बेतिया: बिहार के बेतिया में पुलिस की बड़ी लापरवाही (Negligence Of Bettiah Police) सामने आई है. जहां चनपटिया थाना की पुलिस ने तीन गिरफ्तार वारंटी बदमाश को पकड़ा और फिर उन्हें ऑटो में बिठाकर बेतिया के लिए रवाना कर दिया. बदमाशों के साथ ऑटो में पुलिसकर्मी भी मौजूद थे. नियमानुसार बदमाशों को सीधे तय ठिकाने लेकर जाने चाहिए थे लेकिन पुलिसकर्मियों को बीच रास्ते में चाट पकौड़े की दुकान दिख गई. फिर क्या था, पुलिसकर्मियों ने ऑटो रोक दिया और पकौड़े का स्वाद चखने लगे. इस दौरान बदमाश ऑटो में अकेले बैठे हुए थे.

यह भी पढ़ें: वैशाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कार सवार तीन हथियारबंद बदमाश गिरफ्तार

चनपटिया थाने के पास मात्र एक जीप: यह पूरा माजरा बेतिया के मुहर्रम चौक पर घटी है. ऑटो में पकड़े गए तीन वारंटी अकले बैठे हुए है. वहीं पुलिसकर्मी ठेले पर खड़े होकर चाट, पकौड़ा और भुजा खाने में व्यस्त है. गनीमत यह रही कि कोई भी अपराधी पुलिस को चकमा दे फरार नहीं हुआ. पुलिसकर्मी का कहना है कि चनपटिया थाना के पास मात्र एक जीप है, जो गश्ती में रहता हैं. जिसकी वजह से यह परेशानी झेलनी पड़ रही है. उन्होंने बताया की चनपटिया थानाध्यक्ष ने एक ऑटो दिया है. इसी में पुलिस का काम चल रहा है.

यह भी पढ़ें: मधुबनी में हथियार के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार, लूट और फायरिंग मामले में थी तलाश

गिरफ्तार आरोपियों को होना है प्रस्तुत: ऑटो में तीन पकड़े गए तीन आरोपी, चार सिपाही, एक जमादार और एक ऑटो ड्राइवर मौजूद थे.बता दें की इन आरोपियों को ऑटो से बेतिया लाया जा रहा था. वहां से न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद उन्हें जेल भेजना था. इसी तरह लगभग 20 किमी दूरी तयकर ऑटो से गिरफ्तार आरोपियों को चनपटिया से बेतिया लाया जाता हैं. ऐसे में ऐसी लापरवाही किसी बड़ी घटना का कारण बन सकती है. बिहार पुलिस की ऐसी दुर्दशा के बावजूद सरकार लॉ एंड आर्डर को लेकर तमाम तरह की दावे करते नजर आती है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.