पश्चिम चंपारण: बिहार की पश्चिम चंपारण की पुलिस (West Champaran Police) इन दिनों लगातार अपराधियों (Criminals) पर कहर बनकर टूट रही है. जुलाई में बेतिया पुलिस ने विभिन्न मामलों में लिप्त और वांछित 580 लोगों को गिरफ्तार किया है. जुलाई माह में शराब के मामले में 350 लोगों को गिरफ्तार किया है और 1593 लीटर देसी और 815 लीटर विदेशी शराब जब्त की है. जबकि हत्या, लूट और डकैती आदि कांडों के 153 अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. नियम का उल्लंघन कर वाहन परिचालन करने वालों से 11 लाख 73 हजार 500 रुपये और सार्वजनिक जगहों पर मास्क नहीं पहुंचने वालों से 101850 रुपये जुर्माना वसूला है.
ये भी पढ़ें- LIVE VIDEO: चेक पर हस्ताक्षर नहीं किए मुखिया जी तो पटक-पटक कर मारा
बता दें कि जुलाई माह में पुलिस ने 126 वारंट का निष्पादन किया है. जिसमें 34 जमानती और 92 गैरजानती वारंटों का निष्पादन किया है. जबकि कुर्की के निष्पादन मामले मे पुलिस सुस्त रही. पूरे माह में मैनाटांड थाना में सिर्फ एक कुर्की का निष्पादन किया गया.
7 से 17 अगस्त तक हत्या के अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिए चलाए गए 10 दिवसीय एस ड्राइव में पुलिस ने 35 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. हत्या के अभियुक्तों की सबसे ज्यादा गिरफ्तारी मझौलिया थाने की पुलिस ने की. मझौलिया पुलिस ने हत्या के 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरे नंबर पर मुफस्सिल, शिकारपुर और गोपालपुर पुलिस रही. यहां हत्या के तीन-तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई. हत्या के अभियुक्तों की गिरफ्तारी के मामले में चनपटिया, बानुछापर, जगदीशपुर, श्रीनगर, गौनाहा, मटियरिया, मैनाटांड़, पुरुषोत्तमपुर, भंगहा, मानपुर, इनरवा, बलथर और सिकटा थाने की पुलिस फिसड्डी रही. इन थानों की पुलिस एक भी अभियुक्तों की गिरफ्तार नहीं कर सकी.
ये भी पढ़ें- Katihar Crime: 'खर्चा-पानी' नहीं देने पर ट्रक ड्राइवर को मारी गोली, गिरफ्त में एक आरोपी
'नियमों का उल्लंघन करने वाले से पुलिस कड़ाई से निपट रही है. कानून का पालन नहीं करने वाले और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए थानाध्यक्षों को आवश्यक निर्देश दिया गया है.' - उपेंद्र नाथ वर्मा, पुलिस अधीक्षक