ETV Bharat / state

छठ पूजा लोकल से हुआ ग्लोबल, मॉल में आइये और एक जगह से पूरा सामान ले जाइये - CHHATH PUJA 2024

बदलते दौर में बहुत कुछ बदल रहा है. छठ पूजा सामान जो पहले सिर्फ बाजारों में मिलते थे, उसकी पहुंच अब मॉल तक हो गई.

मॉल में छठ के सामान.
मॉल में छठ के सामान. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2024, 6:42 PM IST

पटना : छठ पूजा को लेकर बिहार में चारों तरफ माहौल भक्तिमय है. फिजाओं में चारों तरफ छठी मैया के गीत गूंज रहे हैं. छठ पूजा के सामान को लेकर बाजार गुलजार हो गया है. इसी बीच पटना में छठ पूजा का सामान बाजारों से निकलकर मॉल तक पहुंच गया है. पटना के मॉलों में भी छठ पूजा के अरग के सभी सामानों की बिक्री होने लगी है.

पटना के मॉल में छठ पूजा के सामान : मॉल में छठ सामानों के काउंटर पर जो लड़के खड़े हैं, वह खाली पैर पूरी शुद्धता के साथ खड़े हैं. दउरा, सूप से लेकर सभी प्रकार के फल मॉल में एक छत के नीचे मिल जा रहे हैं. जिससे ग्राहकों को खरीदारी करने में भी काफी सहूलियत हो रही है.

मॉल में छठ पूजा के सामान (Etv Bharat)

ग्राहकों को हो रही सहूलियत : पटना के मॉलों में छठ पूजा को लेकर विशेष काउंटर बनाया गया है. मॉल में खरीदारी करने वाले ग्राहक सुरेन्द्र नाथ राय ने बताया कि, ''मॉल में सभी सामान एक जगह मिल जाने से काफी सहूलियत हुई है. खरीदारी के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ा है. बाजार में कंफ्यूजन अधिक हो जाता है क्योंकि फल के दाम अलग-अलग होते हैं लेकिन यहां पर एक रेट फिक्स है. बाजार से कम भाव में मिल रहा है.''

मॉल में छठ सामान के क्या हैं रेट ? : अनानास ₹35 पीस मिल जा रहा है, एक घवद केला 489 रुपये में मिल रहा है. सेब 119 रुपए किलो और संतरा ₹55 किलो बिक रहा है. शरीफा 135 रुपए किलो, नारियल ₹35 पीस है. दउरा 160 रुपए में मिल जा रहा है और ₹50 में सूप मिल जा रहा है. यहां आसानी से दउरा सूप से लेकर सभी सामान मिल गए हैं.

केले का घवद.
केले का घवद. (ETV Bharat)

'पूरी शुद्धता के साथ यहां सामान उपलब्ध' : छठ के सामान की खरीदारी कर रहे दीपू कुमार ने बताया कि उन्हें यहां सहूलियत हुई है और बाजार से कम भाव में उन्हें छठ पूजा के सभी सामान मिल गए हैं. अच्छी गुणवत्ता के फल और चावल समेत अन्य समान मिले हैं. कम समय में पूरी शुद्धता के साथ यहां सामान उपलब्ध हो गया है. उनकी माताजी छठ करती हैं और वह माता जी के साथ छठ के सामान की खरीदारी करने आए हुए थे.

मॉल में रखा सेब
मॉल में रखा सेब (Etv Bharat)

''हम लोग शुरू से सभी पर्व त्योहार में विशेष इंतजाम करते हैं. हम बिहारी के लिए छठ बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है. ऐसे में छठ को लेकर स्पेशल काउंटर बनाया गया है, जिसमें साफ सफाई के साथ शुद्धता का विशेष इंतजाम किया गया है. ग्राहकों की सुविधा के लिए सभी सामान के दामों को भी ठीक रखा गया है. जो लोग खरीदारी करने आ रहे हैं वह कह रहे हैं की मार्केट से यहां सस्ता है. लोगों का काफी पॉजिटिव रिस्पांस दिख रहा है. छठ व्रती खुद खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं.''- चंदन कुमार, मॉल के मैनेजर

ये भी पढ़ें :-

नहाए खाय के साथ ही शुरू हुआ छठ महापर्व का अनुष्ठान, कल होगा खरना

छाता लेकर जाएं छठ घाट, इन 17 जिलों में बारिश का अलर्ट, ठंड बढ़ने के आसार

बेटी मीसा के साथ लालू यादव ओलार्क सूर्य मंदिर पहुंचे, पूजा अर्चना कर लिया छठ घाट का लिया जायजा

पटना : छठ पूजा को लेकर बिहार में चारों तरफ माहौल भक्तिमय है. फिजाओं में चारों तरफ छठी मैया के गीत गूंज रहे हैं. छठ पूजा के सामान को लेकर बाजार गुलजार हो गया है. इसी बीच पटना में छठ पूजा का सामान बाजारों से निकलकर मॉल तक पहुंच गया है. पटना के मॉलों में भी छठ पूजा के अरग के सभी सामानों की बिक्री होने लगी है.

पटना के मॉल में छठ पूजा के सामान : मॉल में छठ सामानों के काउंटर पर जो लड़के खड़े हैं, वह खाली पैर पूरी शुद्धता के साथ खड़े हैं. दउरा, सूप से लेकर सभी प्रकार के फल मॉल में एक छत के नीचे मिल जा रहे हैं. जिससे ग्राहकों को खरीदारी करने में भी काफी सहूलियत हो रही है.

मॉल में छठ पूजा के सामान (Etv Bharat)

ग्राहकों को हो रही सहूलियत : पटना के मॉलों में छठ पूजा को लेकर विशेष काउंटर बनाया गया है. मॉल में खरीदारी करने वाले ग्राहक सुरेन्द्र नाथ राय ने बताया कि, ''मॉल में सभी सामान एक जगह मिल जाने से काफी सहूलियत हुई है. खरीदारी के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ा है. बाजार में कंफ्यूजन अधिक हो जाता है क्योंकि फल के दाम अलग-अलग होते हैं लेकिन यहां पर एक रेट फिक्स है. बाजार से कम भाव में मिल रहा है.''

मॉल में छठ सामान के क्या हैं रेट ? : अनानास ₹35 पीस मिल जा रहा है, एक घवद केला 489 रुपये में मिल रहा है. सेब 119 रुपए किलो और संतरा ₹55 किलो बिक रहा है. शरीफा 135 रुपए किलो, नारियल ₹35 पीस है. दउरा 160 रुपए में मिल जा रहा है और ₹50 में सूप मिल जा रहा है. यहां आसानी से दउरा सूप से लेकर सभी सामान मिल गए हैं.

केले का घवद.
केले का घवद. (ETV Bharat)

'पूरी शुद्धता के साथ यहां सामान उपलब्ध' : छठ के सामान की खरीदारी कर रहे दीपू कुमार ने बताया कि उन्हें यहां सहूलियत हुई है और बाजार से कम भाव में उन्हें छठ पूजा के सभी सामान मिल गए हैं. अच्छी गुणवत्ता के फल और चावल समेत अन्य समान मिले हैं. कम समय में पूरी शुद्धता के साथ यहां सामान उपलब्ध हो गया है. उनकी माताजी छठ करती हैं और वह माता जी के साथ छठ के सामान की खरीदारी करने आए हुए थे.

मॉल में रखा सेब
मॉल में रखा सेब (Etv Bharat)

''हम लोग शुरू से सभी पर्व त्योहार में विशेष इंतजाम करते हैं. हम बिहारी के लिए छठ बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है. ऐसे में छठ को लेकर स्पेशल काउंटर बनाया गया है, जिसमें साफ सफाई के साथ शुद्धता का विशेष इंतजाम किया गया है. ग्राहकों की सुविधा के लिए सभी सामान के दामों को भी ठीक रखा गया है. जो लोग खरीदारी करने आ रहे हैं वह कह रहे हैं की मार्केट से यहां सस्ता है. लोगों का काफी पॉजिटिव रिस्पांस दिख रहा है. छठ व्रती खुद खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं.''- चंदन कुमार, मॉल के मैनेजर

ये भी पढ़ें :-

नहाए खाय के साथ ही शुरू हुआ छठ महापर्व का अनुष्ठान, कल होगा खरना

छाता लेकर जाएं छठ घाट, इन 17 जिलों में बारिश का अलर्ट, ठंड बढ़ने के आसार

बेटी मीसा के साथ लालू यादव ओलार्क सूर्य मंदिर पहुंचे, पूजा अर्चना कर लिया छठ घाट का लिया जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.