बेतिया: चनपटिया नगर के टिकुलिया चौक स्थित कृषि बाजार समिति के सीएमआर गोदाम में अनाज लोडिंग करने आए एक ही रजिस्ट्रेशन संख्या के दो ट्रकों को जब्त कर लिया गया है. थानाध्यक्ष मनीष कुमार और बीडीओ दीनबन्धु दिवाकर ने संयुक्त रूप से छापेमारी की है. जब्त एक ट्रक के आगे और पीछे UP42AT2561 रजिस्ट्रेशन संख्या अंकित है. वहीं, दूसरे ट्रक पर आगे UP42AT2561 और पीछे BR06G9441 रजिस्ट्रेशन संख्या अंकित है. पुलिस ने मामले की जांच के बाद दोनों ट्रक को अपने कब्जे कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- पटना: बिहटा में खनन विभाग ने किया 10 ओवरलोडेड ट्रक जब्त, 2.50 लाख रुपये का लगाया जुर्माना
2 ट्रक किये गए जब्त
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि चनपटिया कृषि बाजर समिति के सीएमआर गोदाम में एक ट्रक से अनाज उतर रहा है. जबकि एक खाली ट्रक खड़ा है. इतना ही नहीं दोनों ट्रक पर एक ही रजिस्ट्रेशन संख्या अंकित है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब ट्रक के चालक कर्णपटी निवासी अफरोज आलम से जानकारी प्राप्त किया तो अफरोज ने बताया कि मैंने ट्रक संख्या UP42AT2561 से बेतिया मीना बाजार स्थित एक व्यवसायी का चीनी उतारकर चनपटिया स्थित सीएमआर गोदाम से अनाज लोडिंग करने आया था. मेरे ट्रक संख्या UP42AT2561 से चनपटिया सीएमआर गोदाम में अनाज नहीं उतारा गया है. जबकि एजीएम सिकंदर आलम का कहना था कि ट्रक संख्या UP42AT2561 से सीएमआर गोदाम में अनाज उतारा गया है.
![bettiah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/080421-bh-bet-truck-seized-photo-bh10058_08042021215009_0804f_1617898809_1019.jpg)
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, इसके बाद चनपटिया थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने तुरंत स्थानीय बीडीओ दीनबन्धु दिवाकर को मामले की जानकारी से अवगत कराया. बीडीओ ने आनन-फानन में सीएमआर गोदाम पहुंचकर एजीएम सिकंदर आलम से बात कर मामले में जानकारी ली. साथ ही अनाज से संबंधित कागजात को और ट्रक को जप्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.