पश्चिम चंपारण: बेतिया (Loot In Bettiah) में हुए फिनो एयरटेल पेमेंट बैंक लूटकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने लूटकांड मामले में एक किन्नर (Kinnar Arrested In Bettiah Bank Robbery Case) सहित सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के पास से पुलिस ने बैंक कर्मियों से लूटे गए दो मोबाइल फोन, लूटे गए रुपये में से नकद 9 हजार रुपये बरामद किए हैं. इसके साथ ही लूट की घटना में प्रयुक्त काले रंग की प्लस मोटरसाइकिल, घटना के समय एक अपराधी द्वारा पहना गया कपड़ा, घटना में प्रयुक्त दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल, तीन देसी पिस्तौल व 13 कारतूस भी बरामद किए गए हैं.
पढ़ें- जमुई में गोली मारकर युवक की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बैंक लूटकांड में शामिल 7 अपराधी गिरफ्तार: बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि बस स्टैंड वार्ड 23 के मनीष कुमार, मझौलिया चैलाभार के विक्की कुमार, पूर्वी चंपारण के छौड़ादानों थाना क्षेत्र अंतर्गत फतुआ के जितेश कुमार, बगहा के जीतपुर मटियरिया निवासी बाबू लोहार, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ा बरवत निवासी जयप्रकाश कुमार, न्यू बस स्टैंड के रिशु कुमार व पूर्वी चंपारण के चिरैया थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा पिपल के अंजलि किन्नर को गिरफ्तार किया गया है.
गिरोह में किन्नर भी शामिल: बेतिया एसपी ने बताया कि इस गिरोह का मास्टरमाइंड बस स्टैंड के रोहित कुमार शराब के एक मामले में विगत 25 मई को न्यायालय में सरेंडर कर चुका है. किन्नर अंजलि अपने एक सहयोगी के साथ मिलकर अपराधियों द्वारा लूटे गए सामग्री की खरीद बिक्री करती थी. बताया जा रहा है कि फिनो एयरटेल पेमेंट बैंक में 23 मई को हथियार के बल पर हुए 3.75 लाख लूट के बाद कांड के उद्भेदन के लिए एसपी ने सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित की थी.
"टीम तकनीकी सेल की मदद से अपराधियों की धर पकड़ की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान टीम को सूचना मिली कि घटना में शामिल कुछ अपराधी एकत्रित होकर किसी नए वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. सूचना पर टीम ने छापेमारी कर बदमाशों को दबोच लिया. इनके गिरोह में कुछ अन्य बदमाश भी हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. लूटे गए अधिकतर रकम को बदमाशों ने नेपाल में ले जाकर खर्च कर दिया है."- उपेंद्रनाथ वर्मा, बेतिया एसपी
3.75 लाख रुपये की हुई थी लूट: बता दें कि सोमवार की शाम तीन बदमाशों ने फिनो पेमेंट बैंक मे घुसकर पिस्तौल के बल पर 3 लाख 75 हजार रुपये लूट लिए थे. इस दौरान बदमाशों ने कर्मियों का मोबाइल भी छीन लिया था. घटना को अंजाम देकर बदमाश हथियार लहराते हुए छावनी की ओर फरार हो गए थे. इधर बुधवार के शाम बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र नाथ वर्मा ने भी फिनो पेमेंट बैंक पहुंच कर मामले की जांच कर बैंक कर्मियों से पूछताछ की थी.
पढ़ें- प्यार के चक्कर में पत्नी ने करा दी पति की हत्या! बदमाशों ने सीने में दागी गोली
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP