ETV Bharat / state

पश्चिमी चंपारण: जहरीली शराब से 15 की संदिग्ध मौत के बाद एक्शन में पुलिस - बिहार में जहरीली शराब से मौत

पश्चिमी चंपारण जिले में जहरीली शराब से मौत के बाद पुलिस-प्रशासन जबरदस्त एक्शन में है. विभिन्न इलाकों में लगातार छापेमारी हो रही है. करीब 166 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

champaran
champaran
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 12:06 PM IST

पश्चिमी चंपारण: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में नौतन प्रखंड के दक्षिणी तेल्हुआ गांव में जहरीली शराब पीने से 15 की संदिग्ध मौत (Poisonous Liquor Death in Bihar) के बाद पुलिस एक्शन में है. पुलिस-प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. शराब माफियाओं के ठिकाने पर छापामारी हो रही है. लगातार गिरफ्तारी भी हो रही है.

ये भी पढ़ें: शराबकांड: मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे संजय जायसवाल और पर्यटन मंत्री के बेटे का जमकर विरोध

जहरीली शराब से मौत कांड के बाद एक सप्ताह में कुल 166 कारोबारियों की गिरफ्तारी व 1700 लीटर से अधिक शराब बरामद की गई है. उत्पाद विभाग व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 20 से अधिक भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए 28,000 लीटर कच्चा पदार्थ विनष्ट किया गया है. दर्जनों सेट शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किए गए हैं.

देखें वीडियो

पश्चिम चम्पारण जिला के नौतन में जहरीली शराब पीने से हुई 15 लोगों के संदिग्ध मौत के बाद उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान में विगत सप्ताह 4 नवंबर 2021 से दिनांक 10 नवंबर 2021 तक भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. सैकड़ों कारोबारी गिरफ्तार हुए और दर्जनों भट्ठियां ध्वस्त की गईं.

जिला उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मुताबिक समकालीन अभियान में कुल 166 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इस विशेष समकालीन अभियान अंतर्गत संबंधित शराब की बरामदगी के लिए कुल 700 से अधिक संभावित ठिकानों पर छापामारी की गई. जिसमें 150 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इतना ही नहीं, इस अभियान के तहत तकरीबन 1700 लीटर शराब, 03 क्विंटल (गुड़), करीबन 10 क्विन्टल नौसादर और 11 गैस सिलिन्डर सहित 10 किलोग्राम युरिया बरामद किया गया है.

इसके साथ ही 20 सेट से अधिक शराब बनाने के उपकरण समेत 1 टाटा सुमो व 7 बाइक जब्त किया गया है. विभाग ने 20 भठ्ठियों को ध्वस्त करते हुए तकरीबन 28,000 लीटर कच्चा पदार्थ विनष्ट किया है. फिलहाल पुलिस और उत्पाद विभाग की छापेमारी लगातार जारी है.

ये भी पढ़ें: चिराग ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- हवा महल से निकलकर करें शराबबंदी की समीक्षा

पश्चिमी चंपारण: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में नौतन प्रखंड के दक्षिणी तेल्हुआ गांव में जहरीली शराब पीने से 15 की संदिग्ध मौत (Poisonous Liquor Death in Bihar) के बाद पुलिस एक्शन में है. पुलिस-प्रशासन की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. शराब माफियाओं के ठिकाने पर छापामारी हो रही है. लगातार गिरफ्तारी भी हो रही है.

ये भी पढ़ें: शराबकांड: मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे संजय जायसवाल और पर्यटन मंत्री के बेटे का जमकर विरोध

जहरीली शराब से मौत कांड के बाद एक सप्ताह में कुल 166 कारोबारियों की गिरफ्तारी व 1700 लीटर से अधिक शराब बरामद की गई है. उत्पाद विभाग व पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 20 से अधिक भट्ठियों को ध्वस्त करते हुए 28,000 लीटर कच्चा पदार्थ विनष्ट किया गया है. दर्जनों सेट शराब बनाने के उपकरण भी जब्त किए गए हैं.

देखें वीडियो

पश्चिम चम्पारण जिला के नौतन में जहरीली शराब पीने से हुई 15 लोगों के संदिग्ध मौत के बाद उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान में विगत सप्ताह 4 नवंबर 2021 से दिनांक 10 नवंबर 2021 तक भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया. सैकड़ों कारोबारी गिरफ्तार हुए और दर्जनों भट्ठियां ध्वस्त की गईं.

जिला उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मुताबिक समकालीन अभियान में कुल 166 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इस विशेष समकालीन अभियान अंतर्गत संबंधित शराब की बरामदगी के लिए कुल 700 से अधिक संभावित ठिकानों पर छापामारी की गई. जिसमें 150 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इतना ही नहीं, इस अभियान के तहत तकरीबन 1700 लीटर शराब, 03 क्विंटल (गुड़), करीबन 10 क्विन्टल नौसादर और 11 गैस सिलिन्डर सहित 10 किलोग्राम युरिया बरामद किया गया है.

इसके साथ ही 20 सेट से अधिक शराब बनाने के उपकरण समेत 1 टाटा सुमो व 7 बाइक जब्त किया गया है. विभाग ने 20 भठ्ठियों को ध्वस्त करते हुए तकरीबन 28,000 लीटर कच्चा पदार्थ विनष्ट किया है. फिलहाल पुलिस और उत्पाद विभाग की छापेमारी लगातार जारी है.

ये भी पढ़ें: चिराग ने नीतीश पर साधा निशाना, कहा- हवा महल से निकलकर करें शराबबंदी की समीक्षा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.