बेतिया: जिले में लगातार हो रही बारिश (Rain) की वजह से पहाड़ी और सिकरहना नदी (Sikarhana River) उफान पर है. चारों तरफ बाढ़ (Flood) आ चुकी है और कई प्रखंड के गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. वहीं, प्रखंड और अनुमंडल मुख्यालय से गांव का संपर्क भी टूट चुका है. ऐसे में बीमार मरीज और प्रेग्नेंट महिलाओं (Pregnant Women) को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में गांव के लोगों को एनडीआरएफ (NDRF) की टीम और पुलिस का पूरा सहयोग मिल रहा है.
यह भी पढ़ें - Muzaffarpur Flood: पावर सब स्टेशन में घुसा बाढ़ का पानी, अंधेरे में डूबा कटरा प्रखंड
गांव वालों ने पुलिस से मांगी मदद
ताजा मामला जिले के सिकटा प्रखंड के नरकटिया पंचायत के नरकटिया गांव का है. यहां विद्या चौधरी के घर के महिला भवानी देवी प्रेग्नेंट थी और दर्द से भी काफी पीड़ित थी. गांव में चारों तरफ बाढ़ का पानी आ जाने के कारण हॉस्पिटल ले जाने के लिए कोई रास्ता नहीं था. जिससे घरवाले काफी परेशान थे. वहीं, घरवाले की परेशानी और प्रेग्नेंट महिला की बेचैनी देख गांव के ही किसी व्यक्ति ने बेतिया जिले के गोपालपुर थाना के अध्यक्ष राजरूप राय को मोबाइल पर इसकी सूचना दी.
परिजनों ने किया धन्यवाद
सूचना मिलते ही गोपालपुर थाना अध्यक्ष राजरूप राय ने एनडीआरएफ टीम को सूचना देकर बुलाया और खुद एनडीआरएफ की टीम के साथ सिकटा प्रखंड के नरकटिया पंचायत के नरकटिया गांव पहुंचे. जहां दर्द से कराह रही महिला को एनडीआरएफ के कर्मी और थाना अध्यक्ष ने स्ट्रेचर पर लेटाकर बोट की मदद से सिकटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां महिला ने पुत्र को जन्म दिया. वहीं, परिजनों ने एनडीआरएफ की टीम और गोपालपुर थाना अध्यक्ष राज रूप राय को धन्यवाद किया.
यह भी पढ़ें - Wedding in Flood: बाढ़ ने शादी में डाला खलल, दुल्हन को लेने के लिए दूल्हे ने ट्रैक्टर से पार की नदी
सूचना मिलने पर करेंगे मदद
थानाध्यक्ष के इस नेक कार्य की आसपास के गांव वाले भी काफी सराहना कर रहे हैं और धन्यवाद दे रहे हैं. थाना अध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि मेरा यह कर्तव्य बनता है कि अगर इस तरह की कोई भी सूचना मुझे मिले, तो उसे बाढ़ से निकालकर और सुरक्षित जगह पहुंचाएं. ये मेरी पहली प्रथमिकता होगी. अगर इस तरह की कोई सूचना मुझे मिलती है, तो मैं सबसे पहले उसे बचाने का काम करूंगा. क्योंकि ये मेरा कर्तव्य बनता है.