ETV Bharat / state

कोरोना को लेकर आमजनों को जागरूक कर रही पुलिस, राहगीरों में बांटा गया मास्क - कोरोना को लेकर आमजनों को जागरूक

कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. लेकिन, मनाही के बावजूद लोग सड़कों पर घूम रहे हैं.

पुलिस ने आमलोगों में बांंटा मास्क
पुलिस ने आमलोगों में बांंटा मास्क
author img

By

Published : Apr 13, 2020, 1:39 PM IST

बेतिया: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरा विश्व भयभीत है. इसे रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. बावजूद इसके लोग सतर्क नहीं नजर आ रहे हैं. लोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से कुमारबाग थाना प्रभारी राजीव रजक ने बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को रोककर उन्हें मास्क दिया.

पुलिस ने लोगों से आग्रह किया कि वे अकारण घर से न निकलें. साथ ही जब भी बाहर निकलें तो मुंह को मास्क और कपड़े से अच्छी तरह कवर करके रखें. उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की. थानाध्यक्ष राजीव रजक ने बताया कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि स्थानीय लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और अपने घरों में ही रहें.

bettiah
पुलिस ने आमलोगों में बांंटा मास्क

'जान बचाना है बेहद जरूरी'

वहीं, थानाध्यक्ष के साथ समाजसेवी मनीष कश्यप ने भी मास्क वितरण किया. मनीष कश्यप ने बताया कि देश को कोरोना से बचाने के लिए सरकार, प्रशासन और डॉक्टर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि हम इनका भरपूर साथ दें. मौजूदा समय में जान बचाना बेहद जरूरी है.

बिहार में 64 पॉजिटिव केस

बता दें कि कोरोना का कहर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमितों और मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बिहार में कोरोना वायरस के 64 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हुई है.

बेतिया: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरा विश्व भयभीत है. इसे रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. बावजूद इसके लोग सतर्क नहीं नजर आ रहे हैं. लोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से कुमारबाग थाना प्रभारी राजीव रजक ने बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को रोककर उन्हें मास्क दिया.

पुलिस ने लोगों से आग्रह किया कि वे अकारण घर से न निकलें. साथ ही जब भी बाहर निकलें तो मुंह को मास्क और कपड़े से अच्छी तरह कवर करके रखें. उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की. थानाध्यक्ष राजीव रजक ने बताया कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि स्थानीय लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और अपने घरों में ही रहें.

bettiah
पुलिस ने आमलोगों में बांंटा मास्क

'जान बचाना है बेहद जरूरी'

वहीं, थानाध्यक्ष के साथ समाजसेवी मनीष कश्यप ने भी मास्क वितरण किया. मनीष कश्यप ने बताया कि देश को कोरोना से बचाने के लिए सरकार, प्रशासन और डॉक्टर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि हम इनका भरपूर साथ दें. मौजूदा समय में जान बचाना बेहद जरूरी है.

बिहार में 64 पॉजिटिव केस

बता दें कि कोरोना का कहर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमितों और मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बिहार में कोरोना वायरस के 64 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.