बेतिया: कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर पूरा विश्व भयभीत है. इसे रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. बावजूद इसके लोग सतर्क नहीं नजर आ रहे हैं. लोगों में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से कुमारबाग थाना प्रभारी राजीव रजक ने बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों को रोककर उन्हें मास्क दिया.
पुलिस ने लोगों से आग्रह किया कि वे अकारण घर से न निकलें. साथ ही जब भी बाहर निकलें तो मुंह को मास्क और कपड़े से अच्छी तरह कवर करके रखें. उन्होंने लोगों से घरों में रहने की अपील की. थानाध्यक्ष राजीव रजक ने बताया कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि स्थानीय लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और अपने घरों में ही रहें.
'जान बचाना है बेहद जरूरी'
वहीं, थानाध्यक्ष के साथ समाजसेवी मनीष कश्यप ने भी मास्क वितरण किया. मनीष कश्यप ने बताया कि देश को कोरोना से बचाने के लिए सरकार, प्रशासन और डॉक्टर दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि हम इनका भरपूर साथ दें. मौजूदा समय में जान बचाना बेहद जरूरी है.
बिहार में 64 पॉजिटिव केस
बता दें कि कोरोना का कहर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है. कोरोना संक्रमितों और मरने वालों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बिहार में कोरोना वायरस के 64 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिसमें से 1 की मौत हुई है.