बेतिया: शिकारपुर थाना क्षेत्र में नरकटियागंज टीपी वर्मा कॉलेज के पीछे सरेह मे शराब बनाने की सूचना मिलने पर शिकारपुर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शराब भट्टी को तोड़ कर सैकड़ों लीटर चुलाई शराब को नष्ट किया. इस दौरान पुलिस को देखकर शराब बना रहे कारोबारी फरार हो गये.
सैकड़ों लीटर चुलाई शराब को पुलिस ने किया नष्ट
दरअसल, शिकारपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नरकटियागंज के टीपी वर्मा कॉलेज के पीछे सरेह में नदी के पास चुलाई देशी शराब की भट्ठी लगाई गई है. यहां शराब बनाने का काम चल रहा है. शराब भट्ठी की सूचना पाकर शिकारपुर पुलिस खाली पैर नदी पार कर शराब भट्ठी के पास पहुंची. भट्ठी के पास पहुंचकर पुलिस ने सैकड़ों लीटर चुलाई शराब को नष्ट किया. साथ ही शराब बनाने के उपकरण, गैस सिलिंडर ,चूल्हा, हांडी, ड्रम को जप्त किया है.
पुलिस लगातार कर रही छापेमारी
छापेमारी करने गई शिकारपुर पुलिस टीम ने बताया कि शराब कारोबारियों को पुलिस के आने की भनक पहले ही लग गई थी. इस कारण शराब कारोबारी भाग निकले. एक वक्त से शिकारपुर थाना क्षेत्र में शराब बनाने की खबर लगातार सामने आ रही थी. इसी के मद्देनजर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.