बगहा: रंगों का त्योहार होली पूरे देश मे धूम धाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में पुलिस महकमा भी इससे अछूता नहीं है. बगहा पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर के एसडीपीओ कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.
होलिका दहन संंध्या पर कार्यक्रम का आयोजन
मिली जानकारी के अनुसार बगहा पुलिस जिला अंतर्गत रामनगर के एसडीपीओ कार्यालय में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. होलिका दहन के मौके पर पुलिस विभाग की ओर से रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई. बता दें कि साथ होली मिलन समारोह का आयोजन रामनगर एसडीपीओ अर्जुन लाल ने किया. कार्यक्रम में द्वीप जलाकर रंग भरे गुब्बारे फोड़े गए.
पुलिस कर्मियों के साथ संग जमकर थिरके लोग
होली मिलन समारोह में स्थानीय लोगों का भारी जमावड़ा लगा है. पारंपरिक गीतों पर रामनगर थाना के एसआई आरके सिंह और स्थानीय जेडीयू नेता संजय मिश्रा भी जमकर डांस करते दिखे. लोगों ने होली मिलन समारोह का जमकर लुफ्त उठाया. रामनगर एसडीपीओ ने बताया कि ऐसे आयोजनों से पुलिस-पब्लिक संबंध प्रगाढ़ होंगे.