बेतिया : बिहार के बेतिया में जहरीली शराब से दो लोगों की मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है. एक ओर जहां पुलिस विज्ञप्ति जारी कर इसे हृदय गति रुकने से मौत का मामला बता रही है. वहीं दूसरी तरफ परिजन खुलकर इसे जहरीली शराब से मौत करार दे रहे हैं. वहीं इस मामले में बीमार दो लोगों के परिजन भी इसे शराब पीने का मामला बता रहे हैं. फिर भी पुलिस मानने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ें : Bihar Hooch Tragedy : बेतिया में दो लोगों की मौत, परिवार वाले बोले- शराब ने ली जान
"मेरे पति शराब पीने के आदी थे. वह रोज शराब पीते थे. कल भी गांव में ही जाकर शराब पी थी, लेकिन उसमें जहर था. इस कारण उनकी मौत हो गई".- ममता देवी, मृतक किशोरी साह की पत्नी
इस घटना के बाबत परिजनों का कहना है दोनों लोगों की मृत्यु जहरीली शराब पीने से ही हुई है. वहीं दूसरी तरफ बेतिया एसपी अमरकेश डी का कहना है कि अशोक साह की मृत्यु हृदय गति रुकने से हुई थी. वहीं किशोरी साह की पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है. किशोरी साह की पत्नी ने साफ-साफ कहा कि शराब पीने से ही मौत हुई है. वहीं मृतक अशोक साह के पिता और बेटे ने भी शराब पीने के कारण मौत की बात कही.
"मेरे पिता को दारू पीने की आदत थी. कल भी वह दारू पीने गए हुए थे. शराब पीकर आने के दौरान गिर गए. इससे उनकी मृत्यु हो गई".- सुमन कुमार, मृतक अशोक साह का बेटा
क्या है मामला : मझौलिया थाना अंतर्गत लाल सरैया में शराब पीने से अशोक शाह और किशोरी शाह की मौत हो गई थी. वही शराब पीने से आशु पासवान की तबीयत बिगड़ी थी जिसका इलाज बेतिया जीएमसीएच में चल रहा है. अशोक शाह की मौत के बाद ही आनन फानन में परिजनों ने उनका दाह संस्कार कर दिया. जबकि किशोरी साह के शव को पुलिस कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेजी है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है.
"पूरा मामला संदिग्ध है और पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है. अशोक साह की मौत हृदय गति रुकने से हुई है. मामले की जांच की जा रही है".- अमरकेश डी, एसपी, बेतिया