बेतिया: बिहार के पश्चिम चंपारण में पुलिस ने शराब बरामद किया (Police Recovered Liquor in West Champaran) है. बेतिया शहर में पावर हाउस चौक के पास नगर थाना पुलिस ने शराब के साथ दो कारोबारी को गिरफ्तार किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो धंधेबाज बोरे में भरकर लगभग 2 कार्टन शराब लेकर जा रहे हैं. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, दोनों वाइन कारोबारियों को शराब के साथ पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें- सहरसा में 352 लीटर विदेशी शराब बरामद, 2 तस्कर गिरफ्तार
दो शराब तस्कर गिरफ्तार: मिली जानकारी के अनुसार, बेतिया नगर के पावर हाउस चौक के सामने शराब कारोबारियों के होने की खबर मिली थी. पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि बोरे में भरकर दो युवक शराब लेकर जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस सादे लिबास में वहां पर पहुंची. पुलिस ने जैसे ही उन्हें रोकने की कोशिश की वो, बाइक छोड़कर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें दौड़कर दबोच लिया. तलाशी के दौरान बोरे में पुलिस ने लगभग 2 कार्टन शराब बरामद किया.
शराब कारोबारियों पर पुलिस का कसता शिकंजा: नगर थाना पुलिस ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के पावर हाउस चौक पर दो युवक शराब लेकर जा रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. गिरफ्तार शराब कारोबारियों की पहचान रोशन कुमार 19 वर्ष और अंकुर कुमार लगभग 17 वर्ष कुमारबाग ओपी थाना क्षेत्र निवासी के रूप में हुई है. फिलहाल पुलिस उन्हें थाने लेकर गई है और उनसे पूछताछ कर रही है.
अप्रैल 2016 से बिहार में शराबबंदी: दरअसल, 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जीत के बाद नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू करने का फैसला लिया था. चुनाव में जीत हासिल करने और लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद कुमार ने महिलाओं से किया वादा निभाया और एक अप्रैल 2016 बिहार निषेध एवं आबकारी अधिनियम के तहत बिहार में शराबबंदी लागू कर दी गई. 1 अप्रैल 2016 से लागू हुए कानून के मुताबिक कोई भी व्यक्ति किसी भी नशीले पदार्थ या शराब का निर्माण वितरण परिवहन संग्रह भंडार खरीद बिक्री या उपभोग नहीं कर सकता है.
नोट: बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP