बगहा: पश्चिम चंपारण के बगहा के फटखौली थाना क्षेत्र में 38 वर्षीय युवक की संदेहास्पद मौत मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साल 2019 में शहर के एक प्रसिद्ध व्यवसायी के घर में मजदूरी करने वाले नौकर की हत्या हो गई थी. जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने व्यवसायी पर अपने घर बुलाकर हत्या करने का आरोप लगाया था. इसी मामले में आरोपी पर वारंट निकाला गया था. लिहाजा पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
युवक की मौत मामले में आरोपी गिरफ्तार
13 जुलाई 2019 को बगहा के प्रसिद्ध व्यवसायी बिशु केडिया के घर में मजदूरी करने गए एक युवक की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई थी. जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने व्यवसायी पर जबरन अपने घर बुलाकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया था और पुलिस से आरोपी की गिरफ्तारी की गुहार लगाई थी. इस मामले की जांच कर रही पुलिस ने 2 साल बाद वारंट निकलने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें: रोहतास: युवक ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, डिप्रेशन का था शिकार
पुलिस ने न्यायिक हिरासत में लिया
परिजनों ने एससी-एसटी आयोग समेत एसपी गुहार लगाते हुए आरोपी व्यवसायी पर हत्या करने का आरोप लगाया था. बताया था कि मृतक ने अपनी मजदूरी का बकाया राशि मांगा था और नहीं देने पर काम पर जाना बंद कर दिया था. इसी गुस्से में व्यवसायी परिवार जबरन घर से बुलाकर ले गया और हत्या कर दी. अब इसी मामले में वारंट निकलने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.