पश्चिमी चंपारण (बेतिया): जिला पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने साइबर अपराधियों के बड़े गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 36 लाख 4 हजार 500 नगद, 22 मोबाइल, 25 बैंक पासबुक, 41 एटीएम, 19 सिम कार्ड, 1 एटीएम क्लोन डिवाइस और 1 जिओ वाईफाई डिवाइस बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि साइबर अपराधी लोगों को फोन से, एटीएम से पैसे निकालते वक्त व बैंक से पैसे निकालते वक्त ट्रैक कर लेते थे और फिर उनके खाते से लाखों रुपए उड़ा लेते थे.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि साइबर अपराधियों का गैंग इकट्ठा होने वाला है. इसके बाद एक टीम का गठन करके यह कार्रवाई की गई है. गिरफ्तार पांच साइबर अपराधियों में मझौलिया थाना क्षेत्र निवासी शमशाद आलम, पूर्वी चंपारण के मोतिहारी निवासी पिंटू कुमार, गोपालगंज निवासी मोहम्मद आजाद आलम और बगहा थाना क्षेत्र के चौतरवा निवासी मंटू कुमार व सोनू कुमार शामिल हैं.
'गिरफ्तार अपराधी देर रात मझौलिया में इकट्ठे हुए थे. जहां से पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. छापेमारी के दौरान अपराधियों के पास से भारी मात्रा में लाखों की राशि और बैंक संबंधित पासबुक, एटीएम, एटीएम क्लोन डिवाइस, मोबाइल बरामद किए गए हैं.' -उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी
बिहार चुनाव 2020 को लेकर पुलिस सख्त
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव इसी महीने होने वाले हैं. पहले और दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. चुनाव को लेकर सभी जिलों में पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चलाकर अपराधियों पर नकेल कसने की कोशिश कर रही है.