बगहा: जिले में पंचायत सचिव का अटॉर्नी बनकर लोगों से ठगी करने वाले एक शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक यह शख्स ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के एवज में पंचायत सचिव के नाम पर रकम की वसूली करता था. ग्रामीणों की शिकायत के बाद बीडीओ ने यह कार्रवाई की है. उक्त आरोपी से पूछताछ के बाद एफआईआर दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया.
घूस लेते एक शख्स गिरफ्तार
बगहा दो प्रखण्ड अंतर्गत एक व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के एवज में घूस लेते गिरफ्तार किया गया. दरअसल ग्रामीणों ने बीडीओ से शिकायत की थी कि एक व्यक्ति राशन कार्ड में नाम जुड़वाने और पेंशन दिलवाने के नाम पर 5-5 हजार की राशि का मांग कर रहा है. आरोपी व्यक्ति विनोद कुमार ने दर्जनों लोगों से घूस की मांग की थी जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने बीडीओ से की.
ये भी पढ़ें- चिराग पासवान ने मेडिकल काॅलेज टेंडर को लेकर लिखा पत्र, जल्द पूरा करने का आग्रह
पंचायत सचिव ने बना रखा था अपना अटॉर्नी
आरोपी के गिरफ्तारी के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि पंचायत सचिव बीरेंद्र प्रसाद ने लंबे समय से उक्त व्यक्ति को अपना अटॉर्नी बना रखा था, जो सरकारी योजनाओं में लाभ दिलाने के नाम पर ग्रामीणों से वसूली करता था. हालांकि, पंचायत सचिव का कहना है कि कार्यों की बोझ की वजह से उन्होंने एक प्राइवेट व्यक्ति को अपना अटॉर्नी बनाया हुआ था.
बीडीओ ने की कार्रवाई
शिकायत के बाद बीडीओ प्रणव गिरी ने ब्लॉक के कर्मियों को मौके पर भेजा. जहां ग्रामीणों की ओर से घूस लेते उसे रंगे हाथों पकड़ लिया गया और प्रखण्ड कार्यालय में लाकर पूछताछ की गई. बीडीओ ने पंचायत सचिव को एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की बात कही है.