ETV Bharat / state

बगहा: दवा व्यवसायी को गोली मारकर 10 लाख लूट मामले में तीन अपराधी गिरफ्तार - तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया

दवा व्यवसायी से हुई 10 लाख की लूट मामले का खुलासा करते हुए बगहा पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने लूट में इस्तेमाल दोनों बाइक को भी जब्त किया है.

बगहा
बगहा
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 11:01 PM IST

बगहा: नरकटियागंज के दवा व्यवसायी की मुंशी से बगहा थाना के टेंगराहा पूल पर हुई 10 लाख की लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक हफ्ते के भीतर ही पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लूट कांड में उपयोग में लाए गए दो बाइक को भी जब्त कर लिया है.

10 लाख लूट मामले में तीन गिरफ्तार
दवा व्यवसायी से हुई 10 लाख की लूट मामले का खुलासा करते हुए बगहा पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट में इस्तेमाल दोनों बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि नरकटियागंज के दवा व्यवसायी के मुंशी सुरज कुमार गुप्ता से बीते 12 जून को दिन दहाड़े गोली मारकर पीकअप वैन से 10 लाख की लूट की घटना को हथियार से लैस दो बाइक सवार चार अपराधियों ने अंजाम दिया था.

देखें पूरी रिपोर्ट

चालक की मिलिभगत हुई उजागर
लूट की इस घटना में चालक की संलिप्तता से अंजाम दिया गया था. बगहा एसपी राजीव रंजन ने इस लूट कांड का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास है. ये सभी कई संगीन मामलों के वांछित हैं और जेल भी जा चुके हैं. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर गिरोह का खुलासा हुआ है. फिलहाल पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित कर छापेमारी में जुटी है.

bagaha
राजीव रंजन, एसपी

एसआईटी लगातार कर रही थी छापेमारी
पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि इसके लिए एक एसआईटी टीम बनाकर छानबीन की जा रही थी. जिसमें यह सफलता हाथ लगी है. इस कांड में चालक की भी संलिप्तता उजागर हुई है. बता दें कि दवा व्यवसायी पैसा वसूल कर पिकअप वैन से नरकटियागंज लौट रहा था. उसी दौरान लूट की यह घटना घटी थी. जिससे पुलिस प्रशासन सकते में था.

बगहा: नरकटियागंज के दवा व्यवसायी की मुंशी से बगहा थाना के टेंगराहा पूल पर हुई 10 लाख की लूट मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक हफ्ते के भीतर ही पुलिस ने 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से लूट कांड में उपयोग में लाए गए दो बाइक को भी जब्त कर लिया है.

10 लाख लूट मामले में तीन गिरफ्तार
दवा व्यवसायी से हुई 10 लाख की लूट मामले का खुलासा करते हुए बगहा पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूट में इस्तेमाल दोनों बाइक को भी जब्त कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि नरकटियागंज के दवा व्यवसायी के मुंशी सुरज कुमार गुप्ता से बीते 12 जून को दिन दहाड़े गोली मारकर पीकअप वैन से 10 लाख की लूट की घटना को हथियार से लैस दो बाइक सवार चार अपराधियों ने अंजाम दिया था.

देखें पूरी रिपोर्ट

चालक की मिलिभगत हुई उजागर
लूट की इस घटना में चालक की संलिप्तता से अंजाम दिया गया था. बगहा एसपी राजीव रंजन ने इस लूट कांड का खुलासा करते हुए बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों का आपराधिक इतिहास है. ये सभी कई संगीन मामलों के वांछित हैं और जेल भी जा चुके हैं. गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर गिरोह का खुलासा हुआ है. फिलहाल पुलिस फरार अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर टीम गठित कर छापेमारी में जुटी है.

bagaha
राजीव रंजन, एसपी

एसआईटी लगातार कर रही थी छापेमारी
पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने बताया कि इसके लिए एक एसआईटी टीम बनाकर छानबीन की जा रही थी. जिसमें यह सफलता हाथ लगी है. इस कांड में चालक की भी संलिप्तता उजागर हुई है. बता दें कि दवा व्यवसायी पैसा वसूल कर पिकअप वैन से नरकटियागंज लौट रहा था. उसी दौरान लूट की यह घटना घटी थी. जिससे पुलिस प्रशासन सकते में था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.