ETV Bharat / state

पुलिस और शराब माफिया के बीच 4 घंटे तक चली मुठभेड़, गोलियों की आवाज से थर्रा उठा बेतिया - बेतिया में पुलिस पर शराब माफिया ने फायरिंग की

बिहार में शराब बंदी (Liquor Ban In Bihar) के बाद भी बड़े पैमाने पर तस्करी हो रही है. तस्करों में पुलिस का खौफ नहीं है. वे जरूरत पड़ने पर पुलिस पर भी हमला कर रहे हैं. बेतिया में रविवार की रात कुछ ऐसा ही हुआ. गुप्त सूचना पर कार्रवाई करने गयी पुलिस पर शराब माफिया ने गोलीबारी की. पढ़िये पूरी खबर विस्तार से.

बेतिया में पुलिस और शराब माफिया में मुठभेड़
बेतिया में पुलिस और शराब माफिया में मुठभेड़
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 5:14 PM IST

पश्चिम चंपारण: बेतिया में रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक शराब माफिया और पुलिस के बीच 50 राउंड से अधिक फायरिंग (police and liquor mafia Encounter in bettiah) हुई. इस कार्रवाई में एक शराब कारोबारी की गोली लगने से मौत हो गई है. मृत शराब कारोबारी का नाम जट्टा यादव था. जिसके ऊपर कई थाने में आपराधिक मामले दर्ज है. वहीं इस दौरान एक और शराब कारोबारी को गोली लगी जो घायल है. जिसकी पहचान में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है. रविवार देर रात 2:00 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि दियारा नदी किनारे शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची.



इसे भी पढ़ेंः रोहतास में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं का हमला, दो SI घायल

यूपी के रास्ते शराब शराब की खेप पहुंची थीः घटना श्रीनगर थाना क्षेत्र (Srinagar Police Station ) की है. यूपी के रास्ते शराब कारोबारी बड़ी मात्रा में शराब की खेप पहुंची थी. जहां गुप्त सूचना पर पुलिस पहले से मौजूद थी. नाव से जैसे ही शराब कारोबारी किनारे पहुंचे पुलिस ने रुकने के लिए चेतावनी दी. इसके बाद शराब माफिया ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी. शराब माफिया की तरफ से लगभग 30 से 35 राउंड फायरिंग की गई. तो वहीं पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई में 11 राउंड फायरिंग की बात बतायी जा रही है. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान शराब माफिया जट्टा यादव के रूप में की गयी.

इसे भी पढ़ेंः सीतामढ़ी: शराब माफियाओं को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, दारोगा शहीद, चौकीदार घायल


सिंडिकेट में सफेदपोश भीः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात्रि 2:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक दियारा में पुलिस और शराब माफिया के बीच जमकर फायरिंग हुई है. फायरिंग की सूचना पर सोमवार की सुबह 6:00 बजे एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे चार थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस ने 47 हजार आठ सौ रुपया, 25 जिन्दा कारतूस और दो दर्जन खोखा भी बरामद किया है. भारी मात्र में शराब बरामद की गयी है. सूत्रों की मानें तो सिंडिकेट में कुछ सफेदपोश के भी नाम आ रहे है. बेतिया के प्रभारी एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि कई लोगों की संलिप्तता सामने आ रही है. पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी व्यक्ति को शराब की सूचना मिले तो पुलिस को बता सकता है. पुलिस कार्रवाई करेगी.



"पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. रविवार रात्रि 2:00 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि दियारा नदी किनारे शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची. शराब कारोबारियों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. लगभग 30 से 40 राउंड गोली चली. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में 11 राउंड फायरिंग की. जिसमें शराब कारोबारी कुख्यात जटा यादव को गोली लगी. जिससे उसकी मौत हो गई. एक शराब कारोबारी घायल है"- डॉ. कुमार आशीष, प्रभारी एसपी बेतिया

पश्चिम चंपारण: बेतिया में रविवार देर रात से सोमवार सुबह तक शराब माफिया और पुलिस के बीच 50 राउंड से अधिक फायरिंग (police and liquor mafia Encounter in bettiah) हुई. इस कार्रवाई में एक शराब कारोबारी की गोली लगने से मौत हो गई है. मृत शराब कारोबारी का नाम जट्टा यादव था. जिसके ऊपर कई थाने में आपराधिक मामले दर्ज है. वहीं इस दौरान एक और शराब कारोबारी को गोली लगी जो घायल है. जिसकी पहचान में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गयी है. रविवार देर रात 2:00 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि दियारा नदी किनारे शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची.



इसे भी पढ़ेंः रोहतास में उत्पाद विभाग की टीम पर शराब माफियाओं का हमला, दो SI घायल

यूपी के रास्ते शराब शराब की खेप पहुंची थीः घटना श्रीनगर थाना क्षेत्र (Srinagar Police Station ) की है. यूपी के रास्ते शराब कारोबारी बड़ी मात्रा में शराब की खेप पहुंची थी. जहां गुप्त सूचना पर पुलिस पहले से मौजूद थी. नाव से जैसे ही शराब कारोबारी किनारे पहुंचे पुलिस ने रुकने के लिए चेतावनी दी. इसके बाद शराब माफिया ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी. शराब माफिया की तरफ से लगभग 30 से 35 राउंड फायरिंग की गई. तो वहीं पुलिस की तरफ से जवाबी कार्रवाई में 11 राउंड फायरिंग की बात बतायी जा रही है. दोनों तरफ से हुई फायरिंग में गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृतक की पहचान शराब माफिया जट्टा यादव के रूप में की गयी.

इसे भी पढ़ेंः सीतामढ़ी: शराब माफियाओं को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग, दारोगा शहीद, चौकीदार घायल


सिंडिकेट में सफेदपोश भीः पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रविवार देर रात्रि 2:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक दियारा में पुलिस और शराब माफिया के बीच जमकर फायरिंग हुई है. फायरिंग की सूचना पर सोमवार की सुबह 6:00 बजे एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडे चार थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे हैं. पुलिस ने 47 हजार आठ सौ रुपया, 25 जिन्दा कारतूस और दो दर्जन खोखा भी बरामद किया है. भारी मात्र में शराब बरामद की गयी है. सूत्रों की मानें तो सिंडिकेट में कुछ सफेदपोश के भी नाम आ रहे है. बेतिया के प्रभारी एसपी डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि कई लोगों की संलिप्तता सामने आ रही है. पुलिस जांच कर रही है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी व्यक्ति को शराब की सूचना मिले तो पुलिस को बता सकता है. पुलिस कार्रवाई करेगी.



"पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की. रविवार रात्रि 2:00 बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि दियारा नदी किनारे शराब की बड़ी खेप लाई जा रही है. जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची. शराब कारोबारियों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. लगभग 30 से 40 राउंड गोली चली. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में 11 राउंड फायरिंग की. जिसमें शराब कारोबारी कुख्यात जटा यादव को गोली लगी. जिससे उसकी मौत हो गई. एक शराब कारोबारी घायल है"- डॉ. कुमार आशीष, प्रभारी एसपी बेतिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.