बेतिया: साठी दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. साठी थाने के बसंतपुर गांव में जमीन विवाद में हुई दोहरे हत्याकांड के फरार आरोपियों के घर की पुलिस ने कुर्की जब्ती की. नरकटियागंज एसडीपीओ के नेतृत्व में कई थाने की पुलिस गांव में पहुंची और फरार आरोपियों के घर के सामान को जब्त कर लिया. चौखट व खिड़कियों को उखाड़ने के लिए जेसीबी का भी उपयोग किया गया.
ये भी पढ़ें- बेतिया: दोहरे हत्याकांड मामले में एक गिरफ्तार, 10 आरोपी अब भी फरार
"फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है. लगातार पुलिस छापेमारी कर रही है. इसी बीच उनके घर की कुर्की भी की गई है और आगे भी कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. जब तक हत्यारोपी गिरफ्तार नहीं होते तब तक पुलिसिया कार्रवाई होती रहेंगी. उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा."- उपेंद्र नाथ वर्मा, एसपी
जमीन विवाद को लेकर की गई थी हत्या
बता दें कि जमीन विवाद को लेकर बसंतपुर में 22 मई की रात दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. एक व्यक्ति को गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया था. इस हत्याकांड में 11 नामजद अभियुक्त है. जिसमें ठग यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. जबकि 10 अभियुक्त अभी भी फरार हैं. फरार अभियुक्तों के घर की कुर्की हुई है.