बेतिया : पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में 13 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की संभावना है. चंपारण की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर सकते हैं. उनकी रैली बेतिया के बड़ा रमना मैदान में 13 जनवरी को हो सकती है. जिसे लेकर शनिवार को बेतिया के सांसद डॉ. संजय जयसवाल, बेतिया डीएम दिनेश राय, एसपी अमरकेश डी, समस्तीपुर रेल प्रमंडल डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी बेतिया के रमना में पहुंचे और स्थल का निरीक्षण किया.
13 जनवरी को आ सकते हैं पीएम :देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 जनवरी को पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया में आ सकते हैं. इसकी तैयारी के लिए अभी से ही भाजपा पूरी तरह से जुट गई है. चंपारण की धरती से वो लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे, ऐसी संभावना जताई जा रही है. सूत्रों की माने तो प्रधानमंत्री बेतिया शहर के बड़ा रमना मैदान में रैली को संबोधित कर सकते हैं. पीएम मोदी सड़क और पुल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी इस दौरान कर सकते हैं.
"अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. बेतिया रमना मैदान का निरीक्षण करने आए हैं. अगर तारीख की घोषणा होगी तो जरूर बताया जाएगा."- डॉ. संजय जयसवाल, सांसद, बेतिया
बेतिया सांसद और डीएम ने किया रमना मैदान का निरीक्षण : पीएम की सभा में चंपारण को बहुत बड़ी सौगात भी मिल सकती है. बेतिया सांसद डॉ संजय जयसवाल, बेतिया डीएम, एसपी, समस्तीपुर रेल डीआरएम समेत जिला के कई अधिकारी बेतिया के रमना मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे. जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेतिया में आगमन होने वाला है. इसकी घोषणा जल्दी कर दी जाएगी.
पीएम का जनवरी व फरवरी में दौरा पहले से तय:बता दें कि इस साल लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री का जनवरी व फरवरी में बिहार दौरा पहले से ही तय है. लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा अगले दो महीनों यानी जनवरी और फरवरी में 10 से अधिक रैली और जनसभाएं करने वाली है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस रैली में शामिल होंगे. पार्टी की ओर से इन रैलियों को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें : सुशील मोदी की भविष्यवाणी- 'इस साल नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे, नीतीश हटेंगे, जदयू टूटेगा'