पूर्वी चंपारण(मोतिहारी): जिले में दूसरे और तीसरे चरण में चुनाव होने हैं. छह विधानसभा क्षेत्रों में दूसरे चरण जबकि छह विधानसभा सीट के लिए तीसरे चरण में मतदान होने हैं. इसको लेकर पीएम मोदी ने मोतिहारी गांधी मैदान में चुनवी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जहां एनडीए सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. वहीं, उन्होंने लालू एंड फैमिली पर जमकर निशाना भी साधा.
पीएम मोदी ने आरजेडी पर सीधा हमला बोलते हुए कहा कि 'जंगलराज वालों को चिंता है कि लालटेन कैसे जले. हमारा प्रयास है कि हर घर में एलईडी कैसे पहुंचे' उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए सरकार में कई विकास कार्य हुए हैं और प्रदेश को अभी विकास के मामले में कई और इतिहास रचने हैं. पीएम ने लोगों को जंगलराज के युवराज से सतर्क रहने की अपील भी की.
'जंगलराज और नक्सलवाद का हुआ गठबंधन'
लालू-राबड़ी के शासनकाल पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पहले बिहार में लोग दिन में भी घर से बाहर निकलने में डरते थे. सभी उद्योग धंधे बंद होते चले गए थे. पीएम ने महागठबंधन के घटक दलों में से एक वामदलों पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग जंगलराज वाले से जुड़ गए. नक्सलवाद के समर्थकों ने जंगलराज समर्थकों से हाथ मिला लिया. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे लोगों को जरा भी मौका मिल गया तो, ये बिहार को फिर पुराने दौर में पहुंचाने का काम करेंगे. जिससे प्रदेश हिंसा, आराजकता और अपहरण का दौर वापस आ जाएगा.
जंगलराज वालों को लोगों की चिंता ना पहले थी और ना हीं आज है. ऐसे लोग केवल अपनी बेनामी संपत्ति को छुपाने और अपनी तिजोरी भरने का काम करेंगे: नरेंद्र मोदी, प्रधानमंत्री
नीतीश के शासनकाल की सराहना
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने नीतीश कुमार के शासनकाल की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को बिमारू राज्य से बाहर निकालने का काम किया. नीतीश कुमार की अगुआई में आत्मनिर्भर बिहार बनाने का अभियान चल रहा है. लॉकडाउन की चर्चा करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि संक्रमण काल में नीतीश सरकार ने कई अहम कदम उठाए, जिससे गरीबों और मजदूरों को काफी राहत मिली थी.
राम मंदिर निर्माण के शिलान्यास के बाद मोतिहारी आने का मौका मिला है. सदियों के लंबे इंतजार के बाद तप और तपस्या के बाद यह मौका आया: प्रधानमंत्री
सभास्थल पर बने थे दो मंच
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोजपुरी में अपने भाषण की शुरुआत की. गांधी मैदान में आयोजित चुनावी सभा में दो मंच बने थे. मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, जदयू नेता व सांसद ललन सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद राधा मोहन सिंह, शिवहर की भाजपा सांसद रमा देवी और मोतिहारी के भाजपा प्रत्याशी व कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार मौजूद रहे.
जबकि दूसरे मंच पर सुगौली के वीआईपी प्रत्याशी रामचंद्र सहनी, हरसिद्धि सुरक्षित के भाजपा प्रत्याशी कृष्णनंदन पासवान, रक्सौल के भाजपा प्रत्याशी प्रमोद सिंहा, गोविंदगंज के भाजपा प्रत्याशी सुनील मणि तिवारी, चिरैया के भाजपा प्रत्याशी लालबाबू गुप्ता, पिपरा के भाजपा प्रत्याशी श्याम बाबू यादव, मधुबन के भाजपा प्रत्याशी व सहकारिता मंत्री राणा रंधीर सिंह, कल्याणपुर के भाजपा प्रत्याशी सचिन्द्र सिंह, ढ़ाका के भाजपा प्रत्याशी पवन जायसवाल, नरकटियागंज से जदयू प्रत्याशी श्याम बिहारी प्रसाद समेत कई एनडीए नेता मौजूद रहे.
सुरक्षा के थे व्यापक इंतजाम
पीएम की सभा को लेकर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे. चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मौजूद थी. जगह-जगह बैरिकेटिंग की गई थी. सभा स्थल के आसपास और पीएम के मंच के पास कई लेयर के सुरक्षा इंतजाम थे. कोरोना को लेकर जिलाप्रशासन ने बीस हजार लोगो के सभा स्थल पर आने की अनुमति दी थी. सभा स्थल पर आने वाले सभी लोगों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य था.