बेतिया: जिले के वाल्मीकिनगर में सिविल सर्जन के आदेश पर दो सदस्यीय टीम ने पिपरासी पीएचसी में हो रहे अनियमितताओं का निरीक्षण किया. जानकारी के मुताबिक जांच टीम का नेतृत्व अपर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुरेश चंद्र लाल और सहयोग में सीडीओ डॉक्टर त्रिवेदी नारायण प्रसाद शामिल रहे. जांच टीम ने पीएचसी के पीछे गड्ढे में दबाई गई दवा को बरामद किया, जिसे अपने साथ ले गई.
फरवरी 2020 की निर्मित दवा भी मिट्टी में दबी मिली
जांच के दौरान फरवरी 2020 में निर्मित दर्द का मलहम भी गड्ढे में निरीक्षण दल को बरामद हुआ. यह देख जांच टीम के सदस्य दंग रह गए कि एक्सपायरी दवा तो एक्सपायरी है, लेकिन जो दवा एक्सपायर नहीं है उसे भी इस गड्ढे में फेंक दी गई है. यह बड़ी अनियमितता के तरफ संकेत कर रही है. प्रखंड प्रमुख यशवंत नारायण यादव से भी इस संदर्भ में आवश्यक जानकारी निरीक्षण दल न लिया.
एक वर्ष से नहीं हुआ रोगी कल्याण समिति की बैठक
रोगी कल्याण समिति की बैठक के संबंध में भी जांच टीम ने जानकारी ली. इस संदर्भ में प्रमुख ने बताया कि विगत एक साल से यह बैठक नहीं की गई है. बीते सप्ताह इस संदर्भ में मेरे द्वारा पत्राचार भी किया गया है. लेकिन प्रभारी के द्वारा फिर भी बैठक नहीं बुलाई गई है. वहीं अस्पताल के पीछे गंदगी के अंबार को देख जांच टीम ने नाराजगी व्यक्त की.
जांच की रिपोर्ट दिया जाएगा सीएस को
जांच टीम में आये डॉक्टरों ने बताया कि प्रत्येक पक्ष के साथ ग्रामीणों का भी बयान लिया गया है. सभी बिंदुओं को कलमबद्ध करके इसकी रिपोर्ट सीएस को दी जाएगी.
सीएस के आदेश पर पिपरासी पीएचसी की हुई जांच, गड्ढे में दबाई गई थी दवा - पीएचसी के पीछे गड्ढे में दबाई गई थी दवा
बेतिया जिले में पिपरासी पीएचसी में हो रहे अनियमितताओं का दो सदस्यीय टीम ने जांच किया. इस जांच में पीएचसी के पीछे गड्ढे में दबाई गई दवा भी बरामद की गई. जांच टीम ने बताया कि सभी बिंदुओं को कलमबद्ध करके इसकी रिपोर्ट सीएस को दी जाएगी.
बेतिया: जिले के वाल्मीकिनगर में सिविल सर्जन के आदेश पर दो सदस्यीय टीम ने पिपरासी पीएचसी में हो रहे अनियमितताओं का निरीक्षण किया. जानकारी के मुताबिक जांच टीम का नेतृत्व अपर चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर सुरेश चंद्र लाल और सहयोग में सीडीओ डॉक्टर त्रिवेदी नारायण प्रसाद शामिल रहे. जांच टीम ने पीएचसी के पीछे गड्ढे में दबाई गई दवा को बरामद किया, जिसे अपने साथ ले गई.
फरवरी 2020 की निर्मित दवा भी मिट्टी में दबी मिली
जांच के दौरान फरवरी 2020 में निर्मित दर्द का मलहम भी गड्ढे में निरीक्षण दल को बरामद हुआ. यह देख जांच टीम के सदस्य दंग रह गए कि एक्सपायरी दवा तो एक्सपायरी है, लेकिन जो दवा एक्सपायर नहीं है उसे भी इस गड्ढे में फेंक दी गई है. यह बड़ी अनियमितता के तरफ संकेत कर रही है. प्रखंड प्रमुख यशवंत नारायण यादव से भी इस संदर्भ में आवश्यक जानकारी निरीक्षण दल न लिया.
एक वर्ष से नहीं हुआ रोगी कल्याण समिति की बैठक
रोगी कल्याण समिति की बैठक के संबंध में भी जांच टीम ने जानकारी ली. इस संदर्भ में प्रमुख ने बताया कि विगत एक साल से यह बैठक नहीं की गई है. बीते सप्ताह इस संदर्भ में मेरे द्वारा पत्राचार भी किया गया है. लेकिन प्रभारी के द्वारा फिर भी बैठक नहीं बुलाई गई है. वहीं अस्पताल के पीछे गंदगी के अंबार को देख जांच टीम ने नाराजगी व्यक्त की.
जांच की रिपोर्ट दिया जाएगा सीएस को
जांच टीम में आये डॉक्टरों ने बताया कि प्रत्येक पक्ष के साथ ग्रामीणों का भी बयान लिया गया है. सभी बिंदुओं को कलमबद्ध करके इसकी रिपोर्ट सीएस को दी जाएगी.