ETV Bharat / state

बेतियाः 13 जून को मारपीट में घायल शख्स की हुई मौत, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग

बेतिया में बीते दिनों दो पक्षों के बीच हुई हिंसक झड़प में घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई. परिजनों ने आरोप लगाया है कि पंचायत उन पर मामले को तूल नहीं देने का दवाब बना रहा है.

घायल की हुई मौत
घायल की हुई मौत
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 2:18 PM IST

पश्चिम चंपारणः शिकारपुर थाना (Shikarpur Police Station) क्षेत्र के बिनवलिया में बीते 13 जून को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट (Fight Between Two Sides) में घायल गोरख साह की इलाज के दौरान मौत (Death During Treatment) हो गई. परिजनों ने अंदरूनी चोट के कारण मौत होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ेंः Bettiah Crime News: कनपटी पर पिस्टल सटाकर फाइनेंस कर्मी से लूट

मारपीट में आधा दर्जन लोग हुए थे घायल
बता दें कि जमीन विवाद में बीते 13 जून को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. एक पक्ष के रंजन कुमार के अनुसार जब वे अपने पीडीएस दुकान पर बैठे थे, तभी दूसरे पक्ष के कई लोग लाठी-डंडे से लैश होकर आ धमके और मारपीट शुरू कर दी. इस झड़प में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे.

पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस कर रही मामले की जांच

इलाज के दौरान हुई मौत
मारपीट की इस घटना में कई लोग घायल हो गए थे. घायलों को नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. घायलों में से एक गोरख साह को गोरखपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. इसके बाद परिजन उन्हें घर ले आये. आज सुबह फिर से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो नरकटियागंज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः Buxar Crime News: अंतिम संस्कार से लौट रहे युवा RJD नेता की गोली मारकर हत्या

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मामला तूल न पकड़े, इसलिए पंचायत के माध्यम से उनपर मामले को दबाने की धमकी दी जा रही है. परिजनों से दबंगों ने जबरन हस्ताक्षर भी ले लिए हैं. इधर मामले में एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज करवाई गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

पश्चिम चंपारणः शिकारपुर थाना (Shikarpur Police Station) क्षेत्र के बिनवलिया में बीते 13 जून को दो पक्षों के बीच हुई मारपीट (Fight Between Two Sides) में घायल गोरख साह की इलाज के दौरान मौत (Death During Treatment) हो गई. परिजनों ने अंदरूनी चोट के कारण मौत होने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

इसे भी पढ़ेंः Bettiah Crime News: कनपटी पर पिस्टल सटाकर फाइनेंस कर्मी से लूट

मारपीट में आधा दर्जन लोग हुए थे घायल
बता दें कि जमीन विवाद में बीते 13 जून को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. एक पक्ष के रंजन कुमार के अनुसार जब वे अपने पीडीएस दुकान पर बैठे थे, तभी दूसरे पक्ष के कई लोग लाठी-डंडे से लैश होकर आ धमके और मारपीट शुरू कर दी. इस झड़प में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए थे.

पुलिस कर रही मामले की जांच
पुलिस कर रही मामले की जांच

इलाज के दौरान हुई मौत
मारपीट की इस घटना में कई लोग घायल हो गए थे. घायलों को नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. घायलों में से एक गोरख साह को गोरखपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया था. इसके बाद परिजन उन्हें घर ले आये. आज सुबह फिर से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तो नरकटियागंज में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ेंः Buxar Crime News: अंतिम संस्कार से लौट रहे युवा RJD नेता की गोली मारकर हत्या

मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मामला तूल न पकड़े, इसलिए पंचायत के माध्यम से उनपर मामले को दबाने की धमकी दी जा रही है. परिजनों से दबंगों ने जबरन हस्ताक्षर भी ले लिए हैं. इधर मामले में एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बताया कि दोनों तरफ से एफआईआर दर्ज करवाई गई है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.