बगहा: बिहार के बगहा में एक व्यक्ति की मौत (Person Died In Bagha) हो गयी. दरअसल गंडक नदी से लकड़ी चुनने गये दो सगे भाइयों में मारपीट (Quarrel Between two brothers In Bagha) हो गई. जिसके बाद उनके घर आये रिश्तेदार ने दोनों को झगड़ते देखा तो वह बीच बचाव करने चला गया. मारपीट के दौरान उसके सिर पर गहरी चोट लग गई. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने तीनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उस रिश्तेदार की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
यह भी पढ़ें: बिहार से यूपी ले जाये जाने लगे शव, दोनों राज्यों की पुलिस बॉर्डर पर है तैनात
रिश्तेदार की इलाज के दौरान मौत: यह मामला वाल्मीकि नगर के गण्डक नदी का है. जहां नदी के किनारे लवकुश घाट पर पानी के साथ जंगली लकड़ी बह कर आ रहा था. जिसे छानकर लोग एक किनारे पर रख रहे थे. इसी दौरान एक छोटी सी लकड़ी को लेकर दो सगे भाइयों गैंडा नट और नंदन नट के बीच में विवाद शुरू हो गया. जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच में मारपीट होने लगी. दोनों भाइयों के बीच मारपीट होते देखकर रिश्तेदारी में आये मदन नट (55 साल) झगड़ा सुलझाने पहुंचा. उसी मारपीट में उसे भी दोनों भाइयों की लड़ाई में सिर में चोट लग गई. इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई है.
कैमूर: भूमि विवाद को लेकर दो सगे भाइयों में हुई मारपीट, थाने पहुंचा मामला
पूरे मामले के बारे में बताया जाता है कि दो सगे भाइयों में मारपीट हुई, जिसमें कुल तीन लोग घायल हो गये. इन सभी का इलाज उप स्वास्थ्य केंद्र वाल्मीकिनगर में किया गया. उसके बाद बेहतर इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में रेफर कर दिया गया. वहां फिर इलाज होने के बाद उसे अनुमंडलीय अस्पताल से वापस घर भेज दिया गया. इलाज के बाद हालांकि गुरुवार की सुबह घायल रिश्तेदार मदन नट की मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और फिर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी है.