बेतियाः जिले में तालाब में डूबने से एक शख्स की मौत हो गई. ग्रामिणों के प्रयास से शव को बाहर निकाला गया. घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्ट के लिए भेज दिया.
योगापट्टी थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल, मामला योगापट्टी थाना क्षेत्र के रामजानकी मंदिर के पास स्थित तलाब से जुड़ा है. मृतक की पहचान स्थानीय प्रमोद सहनी के रूप में हुई है. घटना की खबर फैलते ही तालाब के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई.
शख्स रोजाना करता था तालाब में स्नान
बताया जा रहा है कि प्रमोद सहनी रोजाना तालाब में स्नान कर मंदिर में पूजा-अर्चना किया करता था. इसी कड़ी में बुधवार को भी तालाब में स्नान कर रहा था. उसी दौरान पैर फिसलने से वह गहरे पानी में चला गया. उसके बाद संभलने के मौके नहीं मिला और डूबने से उसकी मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.