बेतियाः नौतन विधानसभा के बैजुआ में 1300 वोटरों को मतदान दिलाने के लिए एसडीआरएफ की दो टीम और 4 बोट लगाए गए. बैजुआ में वोटरों ने लोकतंत्र के महापर्व में जिस तरह से भाग लिया, वह वाकई काबिले तारीफ है. गंडक नदी से 6 किलोमीटर की दूरी तय कर लोग मतदान केंद्र पहुंचे और अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
'जो सरकार बने वो पुल और सड़क दे'
नौतन विधानसभा के वोटरों का कहना है कि इस बार मतदान करते समय ये ध्यान रहा कि अगली बार ऐसी सरकार बने जो हमारे लिए नदी पर पुल और गांव तक सड़क बना सके. एसडीआरएफ की दो वोट ने सैकड़ों मतदाताओं को मतदान कराया.
एसडीआरएफ की टीम कर रही लोगों की मदद
बता दें कि नौतन विधानसभा के बैरिया के बैजुआ के मतदाताओं को बूथ पर जाने के लिए नाव ही एक मात्र सहारा है. ऐसे में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इसके लिए एसडीआरएफ की टीम लगा रखी है.
दो टीम और 4 वोट लगाए गए हैं. ताकि मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो और वह अपने बूथ पर आसानी से पहुंच सकें.पश्चिमी चंपारण जिले के तीन विधानसभा सीटों पर मतदान अभी जारी है.