बेतिया(वाल्मीकिनगर): मधुबनी प्रखंड के मधुबनी पंचायत के वार्ड नम्बर 1, 2 और 4 में रहने वाले लोग जलजमाव के कारण परेशान हैं. बरसात के समय में राहगीरों को पैदल चलने में काफी दिक्कत हो रही है. साथ ही दो पहिया और चार पहिया वाहन भी गांव में नहीं आ रहे हैं.
यहां वाहनों के आवागमन में रुकावट हो जाने से किसी विशेष परिस्थिति में लोगों को ट्रैक्टर का सहारा लेना पड़ रहा है. जिसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है. यहां के लोग सड़क निर्माण की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
10 सालों से नहीं हुई सड़क की मरम्मत
लोगों का कहना है कि सड़क निर्माण के 10 साल बाद भी इस सड़क पर किसी जनप्रतिनिधि या अधिकारी का ध्यान नहीं गया है. ये सड़क कई जगहों पर टूट गई है. इसकी मरम्मती आज तक नहीं हो पाई है. इस कारण इस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
इसे लेकर लोगों के अंदर गुस्सा है. ग्रामीणों का कहना है कि सात निश्चय और अन्य मद में लाखों रुपये खर्च हुए, लेकिन जिम्मेदारों को यह टूटी सड़क नजर नहीं आती.
ये भी पढ़ेंः जल्द पूरा होगा 90 साल पुराना सपना, नवनिर्मित कोसी महासेतु पर ट्रेन का सफलतापूर्वक ट्रायल
सड़क पर ग्रामीण डलवा चुके हैं मिट्टी
प्रभावित वार्डों के ग्रामीण अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के उदासीनता से परेशान होकर खुद ही कई बार इस सड़क पर मिट्टी डाल चुके हैं. उसी से हमेशा काम चलाया जाता रहा है. लेकिन अब ग्रामीणों ने भी हार मान ली है. सड़क के किनारे दोनों तरफ जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होने से स्थिति और खराब हो जाती है.