बेतियाः जिले के सर्विस लेन में छोटे वाहनों और ट्रकों की लंबी कतार आए दिन देखने को मिलती है, वहीं, टेंपो और जीप भी सड़क पर अपना पड़ाव बनाए हुए हैं. इस कारण आम लोग आए दिन जाम की समस्या से जूझ रहे हैं. हांलाकि जिला प्रशासन ने अतिक्रमण पर कार्रवाई जरूर की थी, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है.
अब भी बनी हुई है जाम की समस्या
शहर के सर्विस लेन में चालाकों और लोगों के जरिए वाहन और अन्य सामान रखकर अतिक्रमण किया गया है. सर्विस लेन पर 153 प्रतिष्ठानों को चिन्हित कर नोटिस भेजी गई थी. इसके बाद जिला प्रशासन ने सिर्फ खानापूर्ति करते हुए सर्विस लेन में रखे बालू-गिट्टी को जब्त कर लिया और समझा कि सड़क पर लग रहे जाम से लोगों को निजात मिल जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ, सड़क पर जाम की समस्या अब भी बनी हुई है. शहरवासियों को को इस जाम से खासी परेशानी उठानी पड़ रही है.
प्रतिष्ठानों के आगे लगे रहता हैं जाम
स्थानीय जीतेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि आवागमन में काफी परेशानी हो रही है. शहर में कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस यातायात को नियंत्रण करने में लगी है. इसके बावजूद उन्हें सफलता नहीं मिल रही.आलम यह है कि हरिवाटिका चौक से मनुआपुल तक एनएच 727 के दोनों तरफ सर्विस लेन में 24 घंटे वाहन लगा रहता है. इतना ही नहीं इस सड़क के किनारे बने व्यापारिक प्रतिष्ठानों के आगे भी दो और चार पहिया वाहनों का अवैध पार्किंग कराया जाता है. जिस कारण हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है.
ये भी पढ़ेंः ये हुई न बात! सिर्फ हेलमेट पहनकर आइए, खाने में 10% डिस्काउंट पाइए
नहीं हुई प्रशासन की पुख्ता कार्रवाई
ऐसे में सवाल उठता है कि जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई को लेकर दी गई नोटिस क्या सिर्फ खानापूर्ति बनकर जाएगी. जिला प्रशासन की इस अधुरी कार्रवाई से शहरवासियों को जाम से निजात मिलता नहीं दिख रहा है. अब देखने वाली बात होगी कि जिला प्रशासन ने153 प्रतिष्ठानों को चिन्हित कर जो नोटिस भेजी है, उन पर कार्रवाई कब करती है. ताकि शहरवासियों को जाम की समस्या से निजात मिल सके.