बगहा: बिहार के बगहा में बाघ के आतंक से भयभीत ग्रामीण आक्रोशित (Terror of Tiger In Bagaha) हैं. बाघ ने लगातार दूसरे दिन शौच करने गए एक युवक का शिकार कर लिया, जिसके बाद इलाके में भय का माहौल बढ़ गया है. हालात ऐसे हैं कि ग्रामीण घरों से खेत की तरफ जाना मुनासिब नही समझ रहे और मवेशियों के लिए चारा भी घर पर नहीं ला रहे हैं. ग्रामीण वन विभाग से जियो और जीने दो की गुहार लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें- आदमखोर बाघ को देखते ही गोली मारने का आदेश: 1 महीने से छका रहा, अब तक 7 को मार डाला
बगहा में बाघ का खौफ: बगहा के रघीया वन क्षेत्र में दो दिन में दो लोगों को अपना शिकार बना चुके आदमखोर बाघ को अब मारने का आदेश जारी कर दिया गया है. बिहार के चीफ वाइल्ड लाईफ वार्डन पीके गुप्ता ने बाघ को मारने का आदेश जारी कर दिया है. लोगों में बढ़ते गुस्से को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है. बता दें कि उग्र लोगों ने वन विभाग के कई वाहनों को तोड़ फोड़ किया है. उग्र लोगों के गुस्से को देखते हुए वन विभाग के कर्मचारी अलग-अलग गांवों में जाकर छिपे हुए हैं.
ग्रामीणों में दहशत का माहौल: वीटीआर में 26 दिनों से जारी ऑपरेशन में 400 वन कर्मीयों की टीम लगी हुई थी, लेकिन अबतक सारी कोशिशें विफल साबित हुई है. बाघ के हमले को लेकर डुमरी गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. हरहिया सरेह में शौच करने गए बाघ ने एक युवक को मार डाला, उसके बाद से स्थिति तनाव पूर्ण बनी हुई है. मौके पर भारी पुलिस कर्मी और एसएसबी के जवान तैनात किए गए हैं. सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी यहां पहुंचेंगे, जिसके लिए उनकी लैंडिंग वाल्मीकिनगर में होगी.
"सुबह में शौच के लिए गया था. उसके साथ एक और आदमी गया था. बाघ जब एक को दबोच के ले गया तो दूसरे ने हल्ला किया, उसके बाद गांव से सब लोग दौड़कर गये, लेकिन तबतक युवक की मौत हो चुकी थी."- चंद्रावती देवी, ग्रामीण
"बकरी के लिए घास लेकर आ रहे हैं. गांव में बाघ आया हुआ है और लोग कहते हैं, जंगल की ओर मत जाओ, घर में किसी तरह से रह रहे हैं."- लालसा देवी, ग्रामीण
ये भी पढ़ें- आदमखोर बाघ को पकड़ना हो रहा मुश्किल, देखिए कैसे बदल रहा अपना ठिकाना, शूटर भी इसकी चालाकी से हैरान