बेतिया: मझौलिया ब्लॉक का सबसे प्रमुख चौक में से एक महनागनी चौक है. लेकिन पिछले कई सालों से प्रत्येक महीना जलजमाव लगा रहता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब मझौलिया प्रखंड के पदाधिकारियों को कॉल किया जा रहा है तो, उनको ज्ञात भी नहीं है की महनागनी चौक किस प्रखंड के अंतर्गत आता है.
जलजमाव के प्रति उठाया आवाज
महनागनी चौक में जलजमाव के कारण दोनों तरफ के दुकानदारों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है. दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई एक बार कई एक नेता और ब्लॉक के अधिकारियों से की है. लेकिन इस पर अभी तक किसी भी नेता या अधिकारी ने संज्ञान में नहीं लिया. इसी समस्या से परेशान होकर लोगों ने मझौलिया ब्लॉक के खिलाफ आवाज उठाया.
सात दिनों का दिया समययुवा समाजसेवी और चनपटिया विधानसभा प्रत्याशी मनीष कश्यप ने इन तमाम स्थानीय लोगों का साथ दिया. इसके साथ ही कहा कि सात दिन के अंदर-अंदर जलजमाव की समस्या का समाधान की जाए, नहीं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब मझौलिया प्रखंड के पदाधिकारियों को कॉल किया जा रहा है तो, उनको ज्ञात भी नहीं है कि महनागनी चौक किस प्रखंड के अंतर्गत आता है. लगभग 15 से 20 पंचायत के लोगों का बेतिया जाने के लिए मुख्य मार्ग महनागनी चौक से ही होकर गुजरना पड़ता है. जलजमाव के कारण आए दिन अनेक लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस दौरान आनंद जायसवाल, वैभव, दीपक जायसवाल, अनंत राय, उज्जवल पांडे, मंटू तिवारी, सूरज प्रसाद, सुनील कुमार के साथ 100 से अधिक लोग उपस्थित रहे.