ETV Bharat / state

‌बेतिया: जलजमाव से परेशान हुए लोग, ब्लॉक के खिलाफ किया प्रदर्शन - सड़को पर जलजमाव

बेतिया जिले के महनागनी चौक में हल्की सी बारिश के कारण जलजमाव की समस्या हो जाती है. इस समस्या से परेशान होकर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सात दिनों के अंदर इस समस्या से निवारण के लिए मांग की है.

People protest for water logging on road
युवाओं ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 10:58 PM IST

बेतिया: मझौलिया ब्लॉक का सबसे प्रमुख चौक में से एक महनागनी चौक है. लेकिन पिछले कई सालों से प्रत्येक महीना जलजमाव लगा रहता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब मझौलिया प्रखंड के पदाधिकारियों को कॉल किया जा रहा है तो, उनको ज्ञात भी नहीं है की महनागनी चौक किस प्रखंड के अंतर्गत आता है.
जलजमाव के प्रति उठाया आवाज
महनागनी चौक में जलजमाव के कारण दोनों तरफ के दुकानदारों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है. दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई एक बार कई एक नेता और ब्लॉक के अधिकारियों से की है. लेकिन इस पर अभी तक किसी भी नेता या अधिकारी ने संज्ञान में नहीं लिया. इसी समस्या से परेशान होकर लोगों ने मझौलिया ब्लॉक के खिलाफ आवाज उठाया.

People protest for water logging on road
जलजमाव के खिलाफ प्रदर्शन
सात दिनों का दिया समययुवा समाजसेवी और चनपटिया विधानसभा प्रत्याशी मनीष कश्यप ने इन तमाम स्थानीय लोगों का साथ दिया. इसके साथ ही कहा कि सात दिन के अंदर-अंदर जलजमाव की समस्या का समाधान की जाए, नहीं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब मझौलिया प्रखंड के पदाधिकारियों को कॉल किया जा रहा है तो, उनको ज्ञात भी नहीं है कि महनागनी चौक किस प्रखंड के अंतर्गत आता है. लगभग 15 से 20 पंचायत के लोगों का बेतिया जाने के लिए मुख्य मार्ग महनागनी चौक से ही होकर गुजरना पड़ता है. जलजमाव के कारण आए दिन अनेक लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस दौरान आनंद जायसवाल, वैभव, दीपक जायसवाल, अनंत राय, उज्जवल पांडे, मंटू तिवारी, सूरज प्रसाद, सुनील कुमार के साथ 100 से अधिक लोग उपस्थित रहे.

बेतिया: मझौलिया ब्लॉक का सबसे प्रमुख चौक में से एक महनागनी चौक है. लेकिन पिछले कई सालों से प्रत्येक महीना जलजमाव लगा रहता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब मझौलिया प्रखंड के पदाधिकारियों को कॉल किया जा रहा है तो, उनको ज्ञात भी नहीं है की महनागनी चौक किस प्रखंड के अंतर्गत आता है.
जलजमाव के प्रति उठाया आवाज
महनागनी चौक में जलजमाव के कारण दोनों तरफ के दुकानदारों को अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है. दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत कई एक बार कई एक नेता और ब्लॉक के अधिकारियों से की है. लेकिन इस पर अभी तक किसी भी नेता या अधिकारी ने संज्ञान में नहीं लिया. इसी समस्या से परेशान होकर लोगों ने मझौलिया ब्लॉक के खिलाफ आवाज उठाया.

People protest for water logging on road
जलजमाव के खिलाफ प्रदर्शन
सात दिनों का दिया समययुवा समाजसेवी और चनपटिया विधानसभा प्रत्याशी मनीष कश्यप ने इन तमाम स्थानीय लोगों का साथ दिया. इसके साथ ही कहा कि सात दिन के अंदर-अंदर जलजमाव की समस्या का समाधान की जाए, नहीं तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब मझौलिया प्रखंड के पदाधिकारियों को कॉल किया जा रहा है तो, उनको ज्ञात भी नहीं है कि महनागनी चौक किस प्रखंड के अंतर्गत आता है. लगभग 15 से 20 पंचायत के लोगों का बेतिया जाने के लिए मुख्य मार्ग महनागनी चौक से ही होकर गुजरना पड़ता है. जलजमाव के कारण आए दिन अनेक लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इस दौरान आनंद जायसवाल, वैभव, दीपक जायसवाल, अनंत राय, उज्जवल पांडे, मंटू तिवारी, सूरज प्रसाद, सुनील कुमार के साथ 100 से अधिक लोग उपस्थित रहे.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.