बेतिया: नरकटियागंज नगर के वार्ड नंबर 4 के नंदपुर रेलवे ढाला के पास मार्ग को अवरुद्ध करने के खिलाफ मोहल्लेवासी गोलबंद हो गए हैं. आक्रोशित लोगों ने रास्ता अतिक्रमण के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.
निजी जमीन बताकर किया अवरुद्ध
विरोध-प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है कि नंदपुर रेलवे ढाला मुख्य मार्ग से मोहल्ला के अंदर जाने वाली एक कच्ची सड़क है. जिससे वे लोग कई वर्षों से आते-जाते हैं. उस रास्ते में बरसात के समय बारिश होने पर नगर परिषद द्वारा ईंट का टुकड़ा भी गिराया गया. लेकिन मार्ग के मुख्य द्वार पर ही कुछ लोगों द्वारा अपनी निजी जमीन बताकर उसे अवरुद्ध किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: पटना: मनेर में NH-30 किनारे अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
अतिक्रमण मुक्त करने की मांग
मार्ग अवरुद्ध करने वाले को जब मना किया जा रहा है तो, वह झगड़ा करने पर उतारू हो जा रहे हैं. जबकि मोहल्ले में जाने के लिए महज वही एक मार्ग है. बता दें लोगों ने रास्ते को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कार्यपालक पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एसडीएम और स्थानीय विधायक को आवेदन सौंप कर अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है.