बेतियाः जिले के नरकटियागंज नगर परिषद के राशन डीलर की मनमानी के चलते लोग राशन के लिए तरस रहे हैं. गरीब तबके के लोगों के जीवन यापन में भारी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है. यहां राशन डीलर राशन उठाव के बाद वार्ड संख्या 9 के उपभोक्ताओं को राशन नहीं दे रहे हैं.
परेशान हैं लोग
डीलर कोरोना महामारी की बात कह कर राशन देने से मना कर रहे हैं. कार्डधारियों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से परिवार भूखमरी के कराग पर पहुंच गया है. दूसरी तरफ सरकार की ओर से मिलने वाला राशन भी नहीं मिल रहा है. लोगों ने कहा कि डीलर पर तय मुल्य अधिक पैसे मांगने का भी आरोप लगाया.
डीलर से साधी चुप्पी
लोगों ने बताया कि पिछले महीने के राशन का वितरण नहीं हुआ है. अधिकारियों से भी शिकायत किया गया, लेकिन कोई सुधी लेने नहीं आता है. वहीं, इस संबंध में जब डीलर से पूछा गया तो उन्होंने कैमरे पर कुछ भी बोलने से इंकार कर दी.