बेतिया (वाल्मीकिनगर): जिले के ठकराहा प्रखंड स्थित जनवितरण दुकानों में अनियमितता के खिलाफ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया. नाराज उपभोक्ताओं ने प्रखंड मुख्यालय में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही जल्द जांच कर कार्रवाई नही होने पर धरना देने की चेतावनी दी.
कोरोना महामारी को देखते हुए सरकार ने प्रति व्यक्ति पांच किलो राशन मुफ्त देने की व्यवस्था की है. वहीं अधिकारी और डीलर इस व्यवस्था को अंगूठा दिखा रहे है. कई जगह लाभुकों को कम राशन दिया जा रहा है. वहीं कुछ डीलर मनमानी करते हुए राशन का वितरण कर रहे हैं. इससें नाराज उपभोक्ताओं ने जिले के ठकराहा प्रखंड अंतर्गत मोतिपुर पंचायत के रूपा टोला में 50 से अधिक उपभोक्ताओं ने पीडीएस दुकानदारों की मनमानी के खिलाफ प्रखण्ड आपूर्ति कार्यालय में शिकायत की.
प्रखंड आपूर्ति कार्यालय बन्द होने पर आक्रोश
डीलर की अनियमितता और दबंगई से नाराज ग्रामीण जब प्रखंड आपूर्ति कार्यालय पहुचे तो वहां ताला लटका मिला. इससें गुस्साए उपभोक्ताओं ने प्रखण्ड कार्यालय के समक्ष पीडीएस दुकानदार और प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. ग्रामीणों ने बताया कि गांव के डीलर प्रमोद कुमार केवल पैसे वाला राशन ही देता है. डीलर मुफ्त में मिलने वाला राशन नही देता है. साथ ही इसके बारे में पूछने पर डीलर कोई उचित जवाब नहीं देता है. बार बार पूछने पर डीलर कहता है कि जाकर एमओ से इसके बारे में पूछे. हमारे पास जो है वही दे रहा हूं. वहीं आपूर्ति कार्यालय पहुंचने पर अक्सर कार्यालय बन्द ही रहता है.
कार्यालय नहीं पहुंचते अधिकारी
उपभोक्ताओं ने बताया कि ठकराहा प्रखण्ड जिला और अनुमंडल मुख्यालय से दूर है. साथ ही सीधा सम्पर्क मार्ग नहीं होने के कारण वरीय पदाधिकारी नहीं पहुंच पाते हैं. वहीं इसका लाभ उठाकर पीडीएस दुकानदार अपनी मनमर्जी से दुकान का संचालन करते हैं. दुकानदार प्रति यूनिट एक से दो किलोग्राम की कटौती बेझिझक करते हैं. जबकि पैसा पुरे राशन का लेते हैं. वही इस संबंध में प्रभारी एमओ राजीव रंजन ने बताया कि सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को कार्यालय खुलता है. कार्यालय क्यों बंद है इसकी जानकारी उन्हें नहीं है.