ETV Bharat / state

बेतिया: मानव श्रृंखला लगाकर लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ किया प्रदर्शन - भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन

बेतिया जिले में सोमवार को गांव के लोगों ने भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठायी और मानव श्रृंखला लगाकर भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहां उपस्थित लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लोगों से 10 हजार से 15 हजार घूस मांगी जाती है. इससे गरीबों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

people protest against corruption
लोगों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 7:35 AM IST

बेतिया: जिले के चनपटिया प्रखंड के मुसहरी सेनुवरिया पंचायत के वार्ड नंबर-10 के लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहां के लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना और राशन वितरण में अनियमितता और भ्रष्टाचार की जाती है. इस समस्या से परेशान होकर लोगों ने समाजसेवी मनीष कश्यप के नेतृत्व में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठायी है.
आवास योजना के लिए घूस की मांग
जिले के सेनुआरिया कुर्मी टोला वार्ड नंबर-10 के लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लोगों से 10 हजार से 15 हजार घूस मांगा जाता है. वहीं शौचालय निर्माण के लिए भी दो हजार या चार हजार का घूस मांगा जाता है. गरीब लोगों का राशन कार्ड से नाम काट दिया जाता है या उनके नाम पर राशन कार्ड बनाया ही नहीं जाता है. वहीं गांव के लोगों का नया राशन कार्ड बनवाने के लिए जीविका के माध्यम से सर्वे किया गया. लेकिन उसमें भी बड़ी मात्रा पर अनियमितता बरती गई है. इसके कारण गरीबों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

people protest against corruption
लोगों ने किया प्रदर्शन
कार्रवाई करने की मांगसमाजसेवी मनीष कश्यप ने बताया कि चनपटिया ब्लॉक के अधिकारी कहते हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सबूत लाने पर कार्रवाई की जाएगी. इस समस्या के निवारण के लिए सबूत भी उपलब्ध कराया गया और कहा गया है कि अधिकारी ईमानदार होंगे तो भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. इसके साथ यह भी कहा गया कि यदि वह भी संलिप्तता होंगे तो, कार्रवाई नहीं की जाएगी.
 people protest against corruption  Submitमानव श्रंखला के जरिए प्रदर्शन

बेतिया: जिले के चनपटिया प्रखंड के मुसहरी सेनुवरिया पंचायत के वार्ड नंबर-10 के लोगों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन किया. वहां के लोगों का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना, शौचालय योजना और राशन वितरण में अनियमितता और भ्रष्टाचार की जाती है. इस समस्या से परेशान होकर लोगों ने समाजसेवी मनीष कश्यप के नेतृत्व में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आवाज उठायी है.
आवास योजना के लिए घूस की मांग
जिले के सेनुआरिया कुर्मी टोला वार्ड नंबर-10 के लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए लोगों से 10 हजार से 15 हजार घूस मांगा जाता है. वहीं शौचालय निर्माण के लिए भी दो हजार या चार हजार का घूस मांगा जाता है. गरीब लोगों का राशन कार्ड से नाम काट दिया जाता है या उनके नाम पर राशन कार्ड बनाया ही नहीं जाता है. वहीं गांव के लोगों का नया राशन कार्ड बनवाने के लिए जीविका के माध्यम से सर्वे किया गया. लेकिन उसमें भी बड़ी मात्रा पर अनियमितता बरती गई है. इसके कारण गरीबों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

people protest against corruption
लोगों ने किया प्रदर्शन
कार्रवाई करने की मांगसमाजसेवी मनीष कश्यप ने बताया कि चनपटिया ब्लॉक के अधिकारी कहते हैं कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सबूत लाने पर कार्रवाई की जाएगी. इस समस्या के निवारण के लिए सबूत भी उपलब्ध कराया गया और कहा गया है कि अधिकारी ईमानदार होंगे तो भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. इसके साथ यह भी कहा गया कि यदि वह भी संलिप्तता होंगे तो, कार्रवाई नहीं की जाएगी.
 people protest against corruption  Submitमानव श्रंखला के जरिए प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.