बेतिया: जिले के सिकटा प्रखंड के पुरैना पंचायत के वार्ड नंबर 7 के लोगों ने बीएलओ के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. लोगों का आरोप है कि बीएलओ और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने मिलीभगत कर वार्ड नंबर-7 के लोगों का नाम वार्ड नंबर-8 में कर दिया. ये सरासर गलत है.
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि 2016 के वोटर लिस्ट में हम सभी का नाम वार्ड नंबर 7 में था. लेकिन 2021 के वोटर लिस्ट में हम सभी का नाम वार्ड नंबर 8 में है. हम सभी का वार्ड नंबर चेंज करने से काफी परेशानी होगी. राशन लेने के लिए घर से काफी दूर जाना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- बेतिया: लोकल ट्रेन नहीं चलने से यात्री परेशान, रेल प्रशासन से चलाने की मांग
प्रखंड विकास पदाधिकारी को लिखित आवेदन
हालांकि इस संबंध मं वार्ड नंबर-7 के वार्ड सदस्य प्रकाश सहनी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को एक लिखित आवेदन दिया है. इसके अलावा वार्ड नम्बर 3 में भी सैकड़ों लोगों का नाम काटकर वार्ड नम्बर 4 में कर दिया गया है. इससे लोगों में काफी नारजगी है.