बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के ठकराहा प्रखंड में बांसी नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी से मोतीपुर पंचायत सहित आसपास के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, लोग बाढ़ के कारण सुरक्षित और ऊंचे स्थानों पर पलायन करने को मजबूर हो गए हैं.
बाढ़ के कारण हो रही परेशानी
बता दें कि मोतीपुर, उमा टोला और हरखटोला सहित दर्जनों गांव में पिछले दस दिन से बाढ़ का पानी लोगों के घरों में लगा हुआ है. बाढ़ के कारण इस समय लोगों को खाने के भी लाले पड़ गए हैं. लोग मचान और ईंट का उपयोग कर जुगाड़ का जरिए गुजर बसर कर रहे हैं. वहीं, अभी तक स्थानीय प्रशासन और कोई भी जनप्रतिनिधि इन लोगों की सुध लेने तक नहीं आया है. इससे लोगों में नाराजगी व्याप्त है.
अधिकारियों से मदद की गुहार
मुखिया सुरेंद्र यादव ने स्थानीय प्रशासन के उदासीन रवैये को देखते हुए उच्च अधिकारियों से मदद करने की गुहार लगाई है. मुखिया ने बताया कि इतने दिनों से पानी जमा होने के कारण उन्हें और ग्रामीणों को काफी दिक्कतें हो रही है. लोग बीमार पड़ने लगे हैं. लेकिन हम सबों को किसी तरह की कोई सुविधा या मदद नहीं पहुंचाई जा रही है.