ETV Bharat / state

बेतिया: बाढ़ के कारण बढ़ी लोगों की परेशानी, सुध लेने नहीं पहुंचे कोई जनप्रतिनिधि या अधिकारी - people in trouble due to flood

बांसी नदी के कारण कई पंचायत और गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, अभी तक किसी भी जनप्रतिनिधि या जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली है.

people-in-trouble-due-to-flood-no-any-leaders-or-officers-have-arrived-to-take-care-of-them
बाढ़ के कारण लोगों को हो रही परेशानी
author img

By

Published : Jul 23, 2020, 5:14 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के ठकराहा प्रखंड में बांसी नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी से मोतीपुर पंचायत सहित आसपास के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, लोग बाढ़ के कारण सुरक्षित और ऊंचे स्थानों पर पलायन करने को मजबूर हो गए हैं.

people-in-trouble-due-to-flood-no-any-leaders-or-officers-have-arrived-to-take-care-of-them
बाढ़ के कारण पलायन को मजबूर लोग

बाढ़ के कारण हो रही परेशानी
बता दें कि मोतीपुर, उमा टोला और हरखटोला सहित दर्जनों गांव में पिछले दस दिन से बाढ़ का पानी लोगों के घरों में लगा हुआ है. बाढ़ के कारण इस समय लोगों को खाने के भी लाले पड़ गए हैं. लोग मचान और ईंट का उपयोग कर जुगाड़ का जरिए गुजर बसर कर रहे हैं. वहीं, अभी तक स्थानीय प्रशासन और कोई भी जनप्रतिनिधि इन लोगों की सुध लेने तक नहीं आया है. इससे लोगों में नाराजगी व्याप्त है.

people-in-trouble-due-to-flood-no-any-leaders-or-officers-have-arrived-to-take-care-of-them
बाढ़ के दौरान कोई सुध लेने भी नहीं पहुंचा

अधिकारियों से मदद की गुहार
मुखिया सुरेंद्र यादव ने स्थानीय प्रशासन के उदासीन रवैये को देखते हुए उच्च अधिकारियों से मदद करने की गुहार लगाई है. मुखिया ने बताया कि इतने दिनों से पानी जमा होने के कारण उन्हें और ग्रामीणों को काफी दिक्कतें हो रही है. लोग बीमार पड़ने लगे हैं. लेकिन हम सबों को किसी तरह की कोई सुविधा या मदद नहीं पहुंचाई जा रही है.

बेतिया(वाल्मीकिनगर): जिले के ठकराहा प्रखंड में बांसी नदी के जलस्तर में बढ़ोत्तरी से मोतीपुर पंचायत सहित आसपास के दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी घुस गया है. इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं, लोग बाढ़ के कारण सुरक्षित और ऊंचे स्थानों पर पलायन करने को मजबूर हो गए हैं.

people-in-trouble-due-to-flood-no-any-leaders-or-officers-have-arrived-to-take-care-of-them
बाढ़ के कारण पलायन को मजबूर लोग

बाढ़ के कारण हो रही परेशानी
बता दें कि मोतीपुर, उमा टोला और हरखटोला सहित दर्जनों गांव में पिछले दस दिन से बाढ़ का पानी लोगों के घरों में लगा हुआ है. बाढ़ के कारण इस समय लोगों को खाने के भी लाले पड़ गए हैं. लोग मचान और ईंट का उपयोग कर जुगाड़ का जरिए गुजर बसर कर रहे हैं. वहीं, अभी तक स्थानीय प्रशासन और कोई भी जनप्रतिनिधि इन लोगों की सुध लेने तक नहीं आया है. इससे लोगों में नाराजगी व्याप्त है.

people-in-trouble-due-to-flood-no-any-leaders-or-officers-have-arrived-to-take-care-of-them
बाढ़ के दौरान कोई सुध लेने भी नहीं पहुंचा

अधिकारियों से मदद की गुहार
मुखिया सुरेंद्र यादव ने स्थानीय प्रशासन के उदासीन रवैये को देखते हुए उच्च अधिकारियों से मदद करने की गुहार लगाई है. मुखिया ने बताया कि इतने दिनों से पानी जमा होने के कारण उन्हें और ग्रामीणों को काफी दिक्कतें हो रही है. लोग बीमार पड़ने लगे हैं. लेकिन हम सबों को किसी तरह की कोई सुविधा या मदद नहीं पहुंचाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.