बेतिया: जिले के गौनाहा में पहाड़ी कटहा नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. जिले के सीठी पंचायत के बखरी गांव में नदी के पानी से कटाव होने से लोगों के ऊपर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. पिछले तीन दिनों से हुई बारिश ने पहाड़ी नदियों की जलस्तर में बढ़ोतरी कर दी है.
ग्रामीणों की बढ़ी मुश्किलें
जिले में बारिश के कारण ग्रामीण अपने-अपने आशियानों को छोड़ने को मजबूर हो गए हैं. नदी ने अभी तक 6 से अधिक घरों को अपने गर्भ में समाहित कर लिया है. वहीं ग्रामीण नदी की धारा मोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे लोगों को परिशानियों का सामना नहीं करना पड़े. नदी को तीन पार्ट में मोड़ने की कोशिश की जा रही है. ग्रामीण ट्रैक्टर और श्रमदान से नदी की धारा मोड़ने में लगे हुए हैं.
घरों को छोड़ रहे ग्रामीण
बारिश के कारण पीड़ितों का आरोप है कि पिछले तीन दिन से नदी कटाव कर रही है. इसके कारण लोग अपने-अपने घरों को छोड़ रहे हैं. अधिकारियों को सूचना दिए जाने पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. बारिश के कारण 6 से अधिक घर कट चुके है. वहीं बचे घरों को ग्रामीण तोड़ रहे हैं और ऊंचे स्थानों पर पलायन कर रहे हैं.