पश्चिम चंपारणः बगहा के चौतरवा धनहा मुख्य मार्ग पर पतिलार के पास गन्ना लदा ट्रक पलटने से चार लोगों की मौके पर दबकर मौत हो गई है. ट्रक बगहा तिरुपति शुगर मिल गन्ना लेकर जा रहा था. जानकारी के मुताबिक सभी लोग श्राद्ध कर्म से भोज खाकर अपने घर लौट रहे थे. मौके पर पहुंची बगहा पुलिस जिला के चौतरवा थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
इसे भी पढ़ेंः बगहा में गन्ना लदा ट्रैक्टर पुल से 40 फीट नीचे नदी में गिरा, चालक की हालत गंभीर
पीएचसी में डॉक्टर नहींः आशंका जताई जा रही है कि ट्रक के नीचे और भी लोग दबे हुए हैं. हादसे के बाद स्थानीय लोग कुछ घायलों को लेकर पतिलार स्थित पीएचसी पहुंचे. हॉस्पिटल में डॉक्टर के नहीं रहने पर हंगामा किया. मृतकों की पहचान विजय की पत्नी लाल मुन्नी देवी और उनके दो बच्चे नेहा कुमारी एवं झिनकु कुमारी के रूप में हुई है. लाली कुमार पिता लालबाबू की भी मौत हो चुकी है.
जोर से आवाज हुईः घटना के बाबत एक महिला ने बताया कि वाे लोग श्राद्ध का भोज खाकर लौट रहे थे. कुछ लोग आगे-आगे चल रहे थे. तभी जोर से आवाज हुई. कुछ लोगों ने कहा कि ट्रक पलटा. हमलोगों काे लगा कि किसी के घर पर ट्रक पलटा. करीब जाकर देखे तो हमारे ही लोग ट्रक के नीचे दबे थे. हादसे में एक ही परिवार की तीन लोगों की मौत हो गयी. मां और उसकी दो बेटियों ट्रक के नीचे दब गये थे.
इसे भी पढ़ेंः बेतिया में रफ्तार का कहरः स्कूल जा रहे बच्चे को गैस एजेंसी के वाहन ने रौंदा, घटनास्थल पर मौत
हम लोग श्राद्ध का भोज खाकर लौट रहे थे. कुछ लोग आगे-आगे चल रहे थे. तभी जोर से आवाज हुई. पता चला कि ट्रक पलटा. हमलोगों काे लगा कि किसी के घर पर ट्रक पलटा. पता नहीं था कि हमारे ही लोगों के ऊपर ट्रक पलटा है-पीड़ित परिजन