ETV Bharat / state

बेतिया: ग्रामीणों ने बनाया 16 बेड का क्वारंटाइन भवन, समूचे जिले में हो रही है चर्चा

author img

By

Published : Apr 1, 2020, 8:30 PM IST

Updated : Apr 1, 2020, 9:09 PM IST

कोरोना को लेकर सरकार ने जहां कई एडवाजरी जारी किया है. वहीं, जिले के ग्रामीण अपने स्तर से भी कार्य कर रहे हैं. ग्रामीण जिले में दूसरे राज्य से आए लोगों के लिए 16 बेडों का क्वारंटाइन भवन बनाया है. इसकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है.

बेतिया
बेतिया

बेतिया: जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर बैरिया प्रखंड के ग्रामीणों ने एक अनोखी पहल की है. ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से 16 बेड का क्वारंटाइन भवन बनाया है. जिसकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है. वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर ग्रामीणों की जागरूकता और सजगता दूसरे को सीख दे रही है.

बता दें कि लॉकडाउन के बाद देश के अन्य हिस्सों से प्रवासी मजदूर गांव आए हैं. जिससे ग्रामीणों में कोरोना को लेकर डर सताने लगा और लोगों ने एक ऐसा रास्ता अख्तियार किया जो चर्चा का विषय बन गया. ग्रामीणों ने एक कमिटी बनाई है और आपसी सहयोग से गांव के स्कूल को क्वॉरेंटाइन भवन बना दिया. इसमें 16 बेड ग्रामीणों की ओर से लगाया गया, जिसमें ग्रामीणों ने ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्र से भी मदद ली है.

देखें रिपोर्ट.

पंचायत के मुखिया लोगों से मिलकर चला रहे मुहिम
बैरिया पंचायत के मुखिया ग्रामीणों के साथ मिलकर मुहिम चला रहे हैं कि जो बाहर से आए हैं उनको समझा बुझा कर क्वॉरेंटाइन भवन में रहें. उन्हें 14 दिनों के लिए वहां रूकने को कहा जाता है. उनके लिए खाने-पीने का भी प्रबंध किया गया है. जिसके बाद ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करते हैं. जहां डाक्टरों की टीम पहुंचती है और संदिग्धों की जांच होती है. अगर किसी में कोई लक्षण मिला तो उसे इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा.

बेतिया
जिले में बाहर से आने वाले लोगों के लिए ग्रामीणों ने की अलग व्यवस्था

लोगों के जागरूकता से कोरोना पर होंगे विजयी
इस मामले को लेकर बैरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी मिथिलेश चंद्र सिन्हा ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से यह अनोखी पहल है. ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तरफ से बेड और सेनेटाइजर उपलब्ध कराया गया है. अगर इस तरह से हर जगह लोग जागरूक हो जाएं तो कोरोना पर हम जीत दर्ज कर लेंगे.

बेतिया
ग्रामीणों ने बनाया स्कूल के भवन को क्वारंटाइन भवन

जिला प्रशासन लोगों का कर रहा अभार व्यक्त
ब्लॉक के बीडीओ वरुण केतन ने बताया कि हम सभी का आभार प्रकट करते हैं क्योंकि यह जन जागरूकता का काम है. हम सभी को मिलकर लड़ना है. मिलकर लड़ेंगे, तो कोरोना महामारी को हरा पाएंगे. वहीं पंचायत के मुखिया नवीन कुमार ने कहा कि अमेरिका, स्पेन और इटली कोरोना से नहीं बच पा रहा तो हम लोगों को जागरूक होकर रहना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बताए रास्तों पर चलना होगा. लॉकडाउन का पालन करना होगा. इसके लिए हमने अपने स्तर पर स्कूल को क्वॉरेंटाइन भवन बनाया है. इसमें सब कुछ की व्यवस्था की गई है. बाहर से आए लोगों को समझा मेडिकल टीम से उसकी जांच करवाते हैं.

बेतिया: जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर बैरिया प्रखंड के ग्रामीणों ने एक अनोखी पहल की है. ग्रामीणों ने आपसी सहयोग से 16 बेड का क्वारंटाइन भवन बनाया है. जिसकी चर्चा पूरे जिले में हो रही है. वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर ग्रामीणों की जागरूकता और सजगता दूसरे को सीख दे रही है.

बता दें कि लॉकडाउन के बाद देश के अन्य हिस्सों से प्रवासी मजदूर गांव आए हैं. जिससे ग्रामीणों में कोरोना को लेकर डर सताने लगा और लोगों ने एक ऐसा रास्ता अख्तियार किया जो चर्चा का विषय बन गया. ग्रामीणों ने एक कमिटी बनाई है और आपसी सहयोग से गांव के स्कूल को क्वॉरेंटाइन भवन बना दिया. इसमें 16 बेड ग्रामीणों की ओर से लगाया गया, जिसमें ग्रामीणों ने ब्लॉक के स्वास्थ्य केंद्र से भी मदद ली है.

देखें रिपोर्ट.

पंचायत के मुखिया लोगों से मिलकर चला रहे मुहिम
बैरिया पंचायत के मुखिया ग्रामीणों के साथ मिलकर मुहिम चला रहे हैं कि जो बाहर से आए हैं उनको समझा बुझा कर क्वॉरेंटाइन भवन में रहें. उन्हें 14 दिनों के लिए वहां रूकने को कहा जाता है. उनके लिए खाने-पीने का भी प्रबंध किया गया है. जिसके बाद ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करते हैं. जहां डाक्टरों की टीम पहुंचती है और संदिग्धों की जांच होती है. अगर किसी में कोई लक्षण मिला तो उसे इलाज के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा.

बेतिया
जिले में बाहर से आने वाले लोगों के लिए ग्रामीणों ने की अलग व्यवस्था

लोगों के जागरूकता से कोरोना पर होंगे विजयी
इस मामले को लेकर बैरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी मिथिलेश चंद्र सिन्हा ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से यह अनोखी पहल है. ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के तरफ से बेड और सेनेटाइजर उपलब्ध कराया गया है. अगर इस तरह से हर जगह लोग जागरूक हो जाएं तो कोरोना पर हम जीत दर्ज कर लेंगे.

बेतिया
ग्रामीणों ने बनाया स्कूल के भवन को क्वारंटाइन भवन

जिला प्रशासन लोगों का कर रहा अभार व्यक्त
ब्लॉक के बीडीओ वरुण केतन ने बताया कि हम सभी का आभार प्रकट करते हैं क्योंकि यह जन जागरूकता का काम है. हम सभी को मिलकर लड़ना है. मिलकर लड़ेंगे, तो कोरोना महामारी को हरा पाएंगे. वहीं पंचायत के मुखिया नवीन कुमार ने कहा कि अमेरिका, स्पेन और इटली कोरोना से नहीं बच पा रहा तो हम लोगों को जागरूक होकर रहना होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बताए रास्तों पर चलना होगा. लॉकडाउन का पालन करना होगा. इसके लिए हमने अपने स्तर पर स्कूल को क्वॉरेंटाइन भवन बनाया है. इसमें सब कुछ की व्यवस्था की गई है. बाहर से आए लोगों को समझा मेडिकल टीम से उसकी जांच करवाते हैं.

Last Updated : Apr 1, 2020, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.