बेतिया: जिले में होली और शब-ए-बारात के मौके पर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर प्रशासन अलर्ट है. इसलिए शिकारपुर थाने के कैंपस में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए गए.
होली और शब-ए-बारात को लेकर एहतियात
एसडीपीओ कुंदन कुमार ने बैठक में कहा कि होली और शब-ए-बारात पर्व को लेकर पूरी तरह से एहतियात बरती जा रही है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की टुकड़ी तैनात की जाएगी. साथ ही डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा. वहीं, होली को लेकर अश्लील गाने बजाने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की निगाहें रहेंगी.
हुड़दंगियों पर रहेगी नजर
इसके अलावा एसडीएम साहिला हीर ने कहा कि होली के मौके पर हुड़दंग फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर नकेल कसी जाएगी. साथ ही अवैध शराब और तस्करों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जाएगा.
कोविड-19 के गाइडलाइ का किया जाएगा पालन
सरकार के निर्देशानुसार जारी कोविड-19 के गाइडलाइन का भी पूरी तरह से पालन कराया जाएगा. होली को लेकर किसी भी तरह के समारोह को आयोजित करने पर प्रतिबंध लग दिया गया है. वहीं, सादी वर्दी में पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे. बाइक पेट्रोलिंग भी की जाएगी ताकि पर्व को लोग शांति और अमन-चैन के साथ मना सकेंगे.